भगवान हनुमान की पूजा में नहीं करनी चाहिए ये भूल, न करें इन चीज़ों का प्रयोग, वरना नाराज होंगे बजरंगबली
बजरंग बली की पूजा करने से सभी तरह के कष्टों और भय से मुक्ति मिलती है। इतना ही नहीं लंबे समय से व्यक्ति के रुके हुए काम भी पूरे हो जाते हैं।
09:12 AM Apr 15, 2022 IST | Desk Team
बजरंग बली की पूजा करने से सभी तरह के कष्टों और भय से मुक्ति मिलती है। इतना ही नहीं लंबे समय से व्यक्ति के रुके हुए काम भी पूरे हो जाते हैं। लेकिन कई बार लोग हनुमान जी की पूजा करते समय जाने-अनजाने कुछ ऐसी बड़ी गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से बजरंग बली प्रसन्न होने की जगह नाराज हो जाते हैं।
Advertisement
आइए जानते जानते हैं क्या हैं वो गलतियां :-
श्री बजरंग बली का प्रिय रंग लाल है। ऐसे में पूजा के दौरान उनकी पसंद का पूरा ध्यान रखें। कहने का तात्पर्य श्री हनुमान जी को लाल रंग के फूल, कपड़ें आदि अर्पित करें। श्री हनुमान जी की पूजा काले या सफेद रंग के कपड़े पहनाकर न करें। ऐसा करने पर आपकी पूजा पर नकरात्मक प्रभाव पड़ता है। हनुमान जी की पूजा में लाल और पीले रंग के कपड़ों का ही प्रयोग करें।
पूजा के दौरान मन को केवल पूजा में ही लगाना चाहिए। यदि आपका मन अशांत है या फिर आपको किसी बात पर क्रोध आ रहा है, तो ऐसे में हनुमान जी की पूजा न करें। अशांत मन से की गई पूजा से हनुमान जी प्रसन्न नहीं होते हैं। साथ ही हनुमत पूजन के दौरान गलत विचारों की ओर भी अपना मन न भटकने दें।
बहुत कम ही लोगों को इस बात का ज्ञान है कि हनुमान जी की पूजा में चरणामृत का प्रयोग नहीं किया जाता है। इसके साथ ही श्री बजरंग बली की खंडित अथवा टूटी मूर्ति की पूजा करना भी वर्जित है। मांस-मदिरा का सेवन करने के पश्चात् भी न तो हनुमान मंदिर जाएं और न ही उनकी पूजा करें।
हनुमान जी की साधना-आराधना और व्रत रखने वाले व्यक्ति को मंगलवार या हनुमान जयंती के व्रत वाले दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि दान में दी गई वस्तु, विशेष रूप से मिठाई का स्वयं सेवन न करें।
Advertisement