Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रोहित ने तीसरी डबल सेंचुरी लगाकर बनाए कई बड़े रिकार्ड्स

NULL

11:34 PM Dec 13, 2017 IST | Desk Team

NULL

मोहाली : भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज साबित हो रहे रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ यहां दूसरे वनडे में खूब रन बरसाए। हालांकि धर्मशाला में रोहित 2 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन उन्होंने मोहाली स्टेडियम में वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाकर कई रिकॉर्ड्स बना डाले। उन्होंने 13 चाैकों आैर 12 छक्कों की बदाैलत 208 रनों की नाबाद पारी खेली। आइए डालें रोहित द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर एक नजर-

तीन डबल सेन्चुरी लगाने वाले पहले क्रिकेटर

Advertisement

रोहित ने 153 बॉल का सामना करते हुए 13 चौके और 12 सिक्स लगाए। उन्होंने 100 रन बनाने के बाद अगले 100 रन में 10 छक्के और 4 चौके लगाए।

वनडे डबल सेन्चुरी लगाने वाले दूसरे कप्तान

बतौर कप्तान वनडे में डबल सेन्चुरी लगाने वाले रोहित दूसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग ऐसा कर चुके हैं। सहवाग ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2011 में 219 रन की इनिंग खेली थी। तब वो टीम इंडिया के कप्तान थे। वहीं, विराट की गैरमौजूदगी में रोहित श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं।

तोड़ा सहवाग की सेन्चुरी का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा इस इनिंग के साथ ही वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा सेन्चुरी लगाने वाले चौथे इंडियन बन गए हैं। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित के करियर की ये 16वीं सेन्चुरी रही। वहीं, सहवाग ने अपने करियर में 15 सेन्चुरी लगाई थीं।

सचिन के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के इंडियन रिकॉर्ड के मामले में रोहित शर्मा अब सचिन तेंडुलकर से आगे निकल गए हैं। सचिन ने 1998 में 40 सिक्स लगाए थे। वहीं, रोहित के नाम अब तक 41 सिक्स हो चुके हैं। वहीं, उन्हें श्रीलंका के खिलाफ अभी एक और वनडे मैच खेलना है।

सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले चौथे इंडियन

दुनिया में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैट्समैन की लिस्ट में रोहित 9th नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, इंडियन्स में वो 4th नंबर पर हैं। रोहित के नाम कुल 162 सिक्स हो गए हैं। इसके साथ ही वर्ल्ड में उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (162) की बराबरी की। वहीं, इंडियन्स में अब वो एमएस धोनी (216), सचिन तेंडुलकर (195) और सौरव गांगुली (190) से पीछे हैं।

हर सीरीज और टूर्नामेंट में लगाया है शतक

रोहित शर्मा ने इस साल जितनी भी सीरीज और टूर्नामेंट खेले हैं उन्होंने शतक जरूर जमाया है। फिर चाहे चैंपियंस ट्रॉफी में 123* हों, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 124* और 104 हों, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 125 हों, न्यूजीलैंड के खिलाफ 147 हों या श्रीलंका दौरे में 108* रन की पारी हो।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट

Advertisement
Next Article