अमिताभ बच्चन को भगवान मानती है ये NRI फैमिली, अब घर के बाहर लगाया बिग बी का 60 लाख का स्टैचू
बिग बी का कोई फैन इस हद तक भी जा सकता है ये शायद ही कोई सोच सकता है। दरअसल, यूएसए की एक फैमिली अमिताभ बच्चन को इतना मानती है कि उनका स्टैच्यू ही इस फैमिली ने अपने घर के बाहर लगवा लिया है।
04:04 PM Aug 29, 2022 IST | Desk Team
अमिताभ बच्चन को यू ही महानायक नहीं कहा जाता। एक्टर को लेकर फैंस के बीच जो दीवानगी है वो ये साबित करती है कि बिग बी ने क्या हासिल किया है। उनकी ज़िन्दगी भर की कमाई, उनकी पूंजी है फैंस का उनको लेकर प्यार और विश्वास। आपको बता दे, उनको सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मे पसंद किया जाता है। लेकिन अब हाल ही मे अमिताभ बच्चन को लेकर दीवानगी का एक ऐसा किस्सा देखने को मिला है जो किसी को भी हैरान कर देगा।
Advertisement
बिग बी का कोई फैन इस हद तक भी जा सकता है ये शायद ही कोई सोच सकता है। आपको बता दे कि आखिर क्या है पूरा माजरा, दरअसल, अमिताभ बच्चन की हिंदुस्तान में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। भारत के बाहर भी लोग उन्हें लोग उन्हें काफी प्यार करते हैं। वही, यूएसए की एक फैमिली अमिताभ बच्चन को इतना मानती है कि उनका स्टैच्यू ही इस फैमिली ने अपने घर के बाहर लगवा लिया है।
अमिताभ बच्चन की इस मूर्ति को देखने काफी भीड़ जुटी। उन्होंने इसकी तस्वीरें ट्वीट की हैं। इस परिवार ने अमिताभ बच्चन के नाम की वेबसाइट बना रखी है। इसमें उनके ट्वीट्स, खबरें, पोस्ट वगैरह डालते हैं। इस परिवार के लिए बिग बी किसी भगवान से कम नहीं हैं।
आपको बता दे, बिग बी की मूर्ति को देखने इस फैमिली के घर के बाहर रविवार को भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठी हुई। अब यूएसए की ये फैमिली चर्चा में है। इस परिवार ने अमिताभ बच्चन को भगवान का दर्जा दे रखा है। उन्होंने शनिवार को अपने नए घर के बाहर अमिताभ बच्चन की मूर्ति स्थापित करवाई। गोपी शेठ नाम से बने अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करके बताया गया कि उद्घाटन में कई लोगों ने हिस्सा लिया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, यहां 600 से ज्यादा लोग उद्घाटन में इकट्ठे हुए थे। गोपी सेठ ने बताया कि अमिताभ बच्चन उनके और उनकी पत्नी के लिए भगवान से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा, वह सिर्फ रील लाइफ ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी हमें इंस्पायर करते हैं। वह बेहद जमीन से जुड़े हैं। वह अफने फैन्स का खयाल रखते हैं। वह बहुत से दूसरे स्टार्स की तरह नहीं हैं।
Advertisement