भारत के करोड़ों हिन्दुओं को ललकारा, इस पाकिस्तानी सांसद ने भारत के खिलाफ उगला जहर
भारत के खिलाफ पाकिस्तानी सांसद का विवादित बयान
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तानी सांसद ने भारत के खिलाफ विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने अयोध्या की बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना द्वारा रखने की बात कही। यह बयान पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को और बढ़ा सकता है। पहलगाम हमले के बाद भारत की मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई तगड़े एक्शन लिए हैं।
पहलगाम में हुए 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। कहते है न लातों का भूत बातों से कहा मानाने वाला, जी हां सही सुना आपने, पहले पहलगाम में आतंकी हमला करवाना फिर भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलना इसकी आदत बन गई हैं। इस बीच बिलावल भुट्टो की पार्टी की एक महिला सांसद ने पाकिस्तानी संसद में भारत के खिलाफ विवादित बयान दिया है। पाकिस्तानी सांसद ने कहा कि अयोध्या की बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना रखेगी. इस वीडियो को Adil Raja एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है।
Former second wife of former DGISI, Lt. Gen Zaheer-ul-Islam, working to appease the current military bosses!
That’s how you become a Senator in Foujistan! https://t.co/I7RHhnxh4Z pic.twitter.com/HhiZ4Fyt75
— Adil Raja (@soldierspeaks) April 30, 2025
सिखों के लिए कही बड़ी बात
पाकिस्तान सीनेट में बिलावल भुट्टी की पार्टी की सांसद पलवाशा जई खान ने भारत के खिलाफ जहर उगला और कहा, “वह दिन दूर नहीं जब पिंडी का कोई सैनिक बाबरी मस्जिद की नींव की पहली ईंट रखेगा और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर वहां पहली अज़ान देंगे। हमने चूड़ियां नहीं पहनी हैं।” पलवाशा यहीं नहीं रुकतीं, वह भारत को आगे भी धमकी देती हैं। वह कहती हैं कि पाकिस्तान के साथ युद्ध में भारतीय सिख सैनिक पाकिस्तान से नहीं लड़ेंगे।
जहर उगल रही
पलवाशा जय ने पाक संसद में आगे कहा, ‘अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला करने की कोशिश की तो दिल्ली के लाल किले का मैदान खून से रंग जाएगा। अगर कोई पाकिस्तान पर बुरी नज़र डालेगा तो उसकी आँखें फोड़ दी जाएँगी। भारतीय सेना में फूट है। कोई भी भारतीय सिख सैनिक… पाकिस्तान से नहीं लड़ेगा, क्योंकि यह गुरु नानक की धरती है।’ पलवाशा का बयान ऐसे समय में आया है जब पूरा पाकिस्तान भारत के संभावित हमले से डरा हुआ है।
पहले भी दे चुके हैं धमकियां
दरअसल, पलवाशा से पहले भी पाकिस्तान की संसद के ऊपरी सदन में कई सीनेटर भारत के खिलाफ धमकियां दे चुके हैं। इससे पहले बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हुए कहा था, ‘सिंधु हमारी है, इसमें या तो हमारा पानी बहेगा या भारतीयों का खून।’ पाकिस्तान की ओर से ये टिप्पणियां ऐसे समय में आई हैं, जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इस हमले में 28 लोग मारे गए थे।
पीएम आवास पर बैठक जारी
पहलगाम हमले के बाद भारत की मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई तगड़े एक्शन लिए हैं। इस संबंध में आज बुधवार को पीएम आवास पर लगातर एक के बाद एक पूरी चार बैठक चल रही है। जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मंथन होने की आशंका है। इस बीच पाकिस्तान हमले से डरा हुआ है। उसे डर है कि भारत युद्ध कर सकता है। इस डर से पाकिस्तान तुर्किए और रूस सहित कई देशों से मदद की गुहार लगा रहा है।