Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

15 Minute की Job के लिए इतने Kilometer ड्राइविंग करता है ये शख्स, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

11:47 AM Sep 20, 2023 IST | Pratibha

नौकरी के लिए हर इंसान ट्रैवेल करता है। ऐसे में क्या आपने कभी इस पर ध्यान दिया है कि आप रोजाना ट्रैवेल करने के लिए कितने घंटे ड्राइविंग करते हैं। लेकिन इसी से जुड़ी एक समाने आई है। जिसमें एक शक्स ने महज 15 मिनट की नौकरी के लिए 5 घंटे की ड्राइविंग की।

Advertisement

आपने भी अपने आस-पास ऐसे लोगों को देखा होगा जो एक देश से दूसरे देश , एक राज्य से दूसरे राज्य और एक शहर से दूसरे शहर आते जाते रहते हैं। हालांकि रोजाना ट्रैवेल करने से बचने के लिए अधिकतर लोग वहां बस जाते हैं, ताकि उनका काम भी चलता रहे और ज्यादा थकान भी नहीं हो ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि कोई रोज़ाना 482 किलोमीटर का सफर सिर्फ 15 मिनट की नौकरी के लिए करता है, तो आप चौंक जाएंगे।

खबर के मुताबिक एक स्कूल में बच्चों को छोड़ने के लिए जिस ड्राइवर को लगाया गया है, वो कोई आस-पास से नहीं बल्कि 482 किलोमीटर की ड्राइविंग करके रोज़ाना आता है। बच्चों का स्कूल करीब 6 किलोमीटर दूर है, ऐसे में उसे सुबह के वक्त 5 से 7 मिनट उन्हें वहां तक पहुंचाने में लगते होंगे। बच्चों के माता -पिता को आइडिया ही नहीं था कि उनके बच्चों को छोड़ने के लिए आने वाला टैक्सी ड्राइवर कोई 2-4 किलोमीटर से नहीं बल्कि सीधा इसेक्स से कॉर्नवॉल आता है। हालांकि काउंसिल का कहना है कि ये अस्थाई व्यवस्था है और टैक्सी स्टाफ के रिलोकेशन के लिए वे पैसे नहीं देते हैं.

मिस्टर पेंटर का कहना है कि एक साल पहले जिस टैक्सी सर्विस को ये काम दिया गया था, वो 177 किलोमीटर से आता-जाता था। हालांकि उसे इस काम में ढाई घंटे का वक्त लगता था, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट को बदलने के बाद जिस ड्राइवर को दिया गया, वो 5 से साढ़े 5 घंटे का सफर करके सिर्फ 3 बच्चों को स्कूल ले जाता और लाता है। यानि ड्राइवर की नौकरी सिर्फ 15 मिनट की है और वीकेंड में वो इसेक्स चला जाता है।

Advertisement
Next Article