Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

किसानों की आमदनी बढ़ाने में काफी सहायक सिद्ध होगी : प्रेम कुमार

पीएम-आशा का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना है। इस नीति में राज्यों को केन्द्र के साथ मिलकर फसलों की अधिप्राप्ति करनी होगी।

07:28 PM Sep 14, 2018 IST | Desk Team

पीएम-आशा का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना है। इस नीति में राज्यों को केन्द्र के साथ मिलकर फसलों की अधिप्राप्ति करनी होगी।

पटना : कृषि मंत्री डा. प्रेम कुमार ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किसानों की उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए नई फसल खरीद नीति ”प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम-आशा) को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने इसके लिए देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस योजना के कार्यान्वयन से देश में फसलों की खरीद तंत्र मजबूत होगी,जिससे किसानों की आय बढ़ेगी और किसान खुशहाल होंगे। इस योजना के तहत् अन्नदाता किसानों के लिए एमएसपी सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है। सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि यदि किसानों के उत्पाद का बाजार मूल्य एमएसपी से कम है तो उसे एमएसपी के बराबर मूल्य मिले।

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के उत्पादों का लाभकारी मूल्य देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस नीति के तहत् न्यूनत्तम समर्थन मूल्य पर ज्यादा-से-ज्यादा किसानों की उपज की खरीद सुनिश्चित की जायेगी। इस नीति के लिए कुल 15,053 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। पीएम-आशा का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना है। इस नीति में राज्यों को केन्द्र के साथ मिलकर फसलों की अधिप्राप्ति करनी होगी। राज्यों को 3 विकल्प दिये गये हैं। इनमें पहले से मौजूद मूल्य समर्थन योजना, दूसरा भावांतर भुगतान योजना तथा तीसरी योजना में प्रायोगिक तौर पर निजी क्षेत्रों को भी एमएसपी पर खरीद में छूट दी गई है। इसके लिए उन्हें अलग से प्रोत्साहन दिया जायेगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article