कचरा बीनने वाले इस शख्स की तालियों का दीवाना हुआ सोशल मीडिया, लोगों ने ऐसे किया सलाम
सोशल मीडिया पर इन दिनों जनता कर्फ्यू की वीडियोज जमकर वायरल हो रही हैं। कई सारे वीडियोज सामने आए हैं जिसमें बच्चे और बुजुर्ग तालियां और थालियां खुशी-खुशी से बजाते नजर
01:27 PM Mar 24, 2020 IST | Desk Team
सोशल मीडिया पर इन दिनों जनता कर्फ्यू की वीडियोज जमकर वायरल हो रही हैं। कई सारे वीडियोज सामने आए हैं जिसमें बच्चे और बुजुर्ग तालियां और थालियां खुशी-खुशी से बजाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि लोगों ने थालियां और तालियां सोमवार की शाम 5 बजे भी बजाईं और अपने रखवालों केे शुक्रिया कहा।
कोरोना वायरस जैसी खतरनाक माहामारी से वो रखवाले जो लड़कर देश की मदद कर रहे हैं। किसी ने अपने कैमरे पर 5 बजे 5 मिनट वाले टाइम पर एक खूबसूरत लम्हा कैद किया। लोग इस पल को देखकर इतने भावुक हो गए कि वह अपनी भावनाओं को बता नहीं पाए।
मेरे पास नहीं है शब्द
Advertisement
ट्विटर पर सिद्धाथ शर्मा नाम के शख्स ने 22 मार्च की शाम को यह वीडियो साझा किया। इस वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, मैं कैसा महसूस कर रहा हूं यह बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। 6 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है वहीं री-ट्वीट इस वीडियो को 17 हजार से ज्यादा बार किया गया है। इस वीडियो को लाइक्स 62 हजार से ज्यादा बार मिल गए हैं।
कर दिया इमोशनल
होता है गर्व
हो गया दिल गार्डन गार्डन
इस आदमी को सलाम है
बड़ा होना चाहिए दिल
जीत लिया इस वीडियो ने भी दिल
जब थाली नहीं मिली
जोश देखिए इन दादी का
Advertisement