Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इस रमजान Hina Khan के एथेनिक लुक्स से लें आउटफिट इंस्पिरेशन, दिखेंगी सबसे खास

09:39 AM Mar 27, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

हिना के इस धांसू सूट प्लाजो लुक ने सोशल मीडिया पर फैंस की जमकर तारीफें बटोरी, हिना खान ने इस लुक में हैवी व्हाइट सूट को मैजेंटा पिंक दुपट्टे के साथ कैरी किया है

आप भी इस रमजान हिना की तरह इस कलर कॉम्बिनेशन के साथ ग्लोइंग मेकअप और हैवी इयरिंग्स स्टाइल कर लुक को कंप्लीट कर सकती हैं

हिना खान का इस बेहद खूबसूरत वाइब्रेट येलो फ्लोरल प्रिंटेड सूट ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा रखी है, और हिना खान इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं

हिना ने डीप वी नेक फ्लोरल प्रिंटेड येलो सूट को मैचिंग जुत्तिया,गोल्डन इयरिंग्स, फ्रेश ग्लोइंग मेकअप और नोज रिंग के साथ एक्सेसराइज किया है

हिना का ये लुक रमजान के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है आप भी हिना की इस लुक को जरूर ट्राई कर सकती हैं

हिना खान खास कर रमजान में अक्सर अपने खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स से अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं, इस लुक में हिना ने काफी खूबसूरत ग्रे आउटफिट को पर्ल ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है

हिना का ये खास हैवी पाकिस्तानी स्टाइल आउटफिट रमजान और ईद पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है

आप भी हिना की तरह इस खूबसूरत गोल्डन ग्रे आउटफिट को खुद कस्टमाइज्ड करवा सकती हैं

रमजान के महीने में डार्क, ब्राइट और हैवी आउटफिट्स फेस्टिवल वाइब के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन होते हैं

अगर आप भी इस रमजान कुछ खूबसूरत और हैवी स्टाइल करना चाहती हैं, तो हिना खान का ये लुक एकदम बढ़िया ऑप्शन हो सकता है

हिना ने इस लुक में ब्राइट रेड सूट को खूबसूरत झुमको और स्मोकी मेकअप के साथ स्टाइल किया है, आप भी हिना की तरह टाइमलेस रेड कलर को स्टाइल कर सकती हैं

रमजान में हर दिन खास होता है, और इसीलिए कई बार हैवी आउटफिट्स को स्टाइल करते-करते कुछ हल्का फुल्का ट्राई करने का दिल करता है

ऐसे दिनों के लिए हिना खान का ये सुपर कंफर्टेबल और खूबसूरत आउटफिट एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है

हिना ने इस लुक में लाइट ब्लू कॉटन अनारकली सेट को बेहद खूबसूरत हैवी झुमकों के साथ स्टाइल किया है

आजकल इस तरह के चिकनकारी सूट काफी ट्रेंड कर रहे हैं और मार्केट में आसानी से उपलब्ध है, आप भी हिना का ये सुपर कूल लुक रीक्रिएट कर सकती हैं

ईद के मौके पर करें Sara Ali Khan के एथेनिक लुक्स ट्राई, लें स्टाइलिंग टिप्स

Advertisement
Next Article