अपनी ही बहन के EX बॉयफ्रेंड को डेट कर रही हैै ये स्टारकिड, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीर
बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही खुशी कपूर की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है जो स्टारकिड पर अपनी नजरें बनाए रखते हैं। वैसे तो कपूर सिस्टर्स अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखती हैं लेकिन खुशी इस बार अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है।
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्म मेकर बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर अपनी
बड़ी बहन जाह्नवी कपूर के नक्शे कदम पर चलते हुए अपने फिल्मी सफर की शुरुआत के लिए
पूरी तरह तैयार है। जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से खुशी अपना बॉलीवुड डेब्यू
करने वाली हैं। खुशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो और वीडियो फैंस
के साथ साझा करती रहती हैं।
बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही खुशी की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है जो स्टारकिड पर
अपनी नजरें बनाए रखते हैं। वैसे तो कपूर सिस्टर्स अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से
दूर रखती हैं लेकिन खुशी इस बार अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है,
खबर है कि खुशी इस वक्त अपनी ही बहन के एक्स बॉयफ्रेंड को डेट कर रही हैं।
खुशी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने कैलिफोर्निया वेकेशन की कुछ झलक फैंस
के साथ शेयर की हैं। पहली तस्वीर में खुशी क्रॉप टॉप और ट्रैक पैंट में मिरर
सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं, जिसमें वह बेहद हॉट लग रही हैं। वहीं खुशी ने कुछ और
तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए है। एक्ट्रेस की इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर
रहे हैं।
मगर खुशी ने जो फोटोज शेयर की है, उनमें से एक तस्वीर पर सबकी निगाहें अटक गई
है। उस तस्वीर में खुशी अपनी बहन जाह्नवी कपूर के एक्स बॉयफ्रेड अक्षत रंजन के साथ
दिखाई दे रही हैं। फोटो में अक्षत ने खुशी के कंधे पर हाथ रखा हुआ है और दोनों
कैमरे की तरफ देखकर स्माइल करते दिख रहे हैं।
खुशी ने जैसे ही
ये तस्वीरें पोस्ट की, वैसे ही अक्षत ने एक्ट्रेस की फोटो लाइक की और
कमेंट करते हुए लिखा, “एलवाई“। इसके साथ दिल
के इमोटिकॉन्स को भी ड्रॉप किया है। अक्षत के कॉमेंट पर रिप्लाई देते हुए खुशी
कपूर ने लिखा, “इलुउउउ”। दोनों के बीच ‘आई लव यू‘ के इन कमेंट्स ने उनके डेटिंग रूमर्स को हवा दे
दी है।
बता दें कि
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को लेकर अफवाह थी कि, वह अपने करीबी दोस्त
अक्षत राजन को डेट कर रही थीं। दोनों को कई बार साथ में मूवी स्क्रीनिंग, डिनर आउटिंग, फैमिली फंक्शन में देखा जाता था। हालांकि बाद
में खबर आई थी कि, दोनों अलग हो गए और ब्रेकअप के बाद अब दोनों अच्छे
दोस्त हैं। वहीं साल 2021 में खुशी कपूर की बर्थडे बैश की तस्वीरों में दोनों
बहनें अक्षत के साथ पोज देती भी नजर आई थी।