Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Blockbuster Films देने वाला ये Superstar लेता था सबसे कम Fees, क्या बता पाएंगे आप इनका नाम ?

02:30 PM Jan 10, 2024 IST | Pratibha

Lowest Fees Superstar Gave Blockbuster Films: अपने अब तक के फिल्मी करियर में संजय दत्त तकरीबन हर जोनर की फिल्म की हैं,जिसमें रोमांटिक फिल्म से लेकर एक्शन फिल्में तो शामिल है हीं। कॉमेडी फिल्मों में भी उन्होंने बेहद शानदार काम किया है। इसके बावजूद संजय दत्त (Lowest Fees Superstar Gave Blockbuster Films) हमेशा बहुत कम फीस में काम करते रहे हैं। संजय दत्त जिस भी फिल्म में होते हैं उसकी जान बन जाते हैं। फिर वो चाहें लीड रोल में हों, साइड रोल में हों या फिल्म के विलेन ही क्यों न हो। यही वजह है कि संजय दत्त हिंदी फिल्मों से लेकर साउथ के फिल्म मेकर्स की भी पसंद बन चुके हैं। अपने अब तक के फिल्मी करियर में उन्होंने तकरीबन हर जोनर की फिल्म भी की है, जिसमें रोमांटिक (Lowest Fees Superstar Gave Blockbuster Films) फिल्म से लेकर एक्शन फिल्में तो शामिल है हीं। कॉमेडी फिल्मों में भी उन्होंने बेहद शानदार काम किया है। इसके बावजूद संजय दत्त हमेशा बहुत कम फीस में काम करते रहे हैं।

Advertisement

5 करोड़ से भी कम फीस

खान सितारों के दौर में भी संजय दत्त ऐसे स्टार रहे हैं जो सबसे अलग नजर आए. और सबके बीच भी अपनी कामयाबी (Lowest Fees Superstar Gave Blockbuster Films) की धमक सुनाते रहे जिस वक्त खान सितारे एक एक फिल्म की भारी भरकम फीस लिया करते थे। उस वक्त संजय दत्त ने कुछ प्रोजेक्ट्स (Lowest Fees Superstar Gave Blockbuster Films) के लिए बहुत कम फीस ली। कुछ प्रोजेक्ट्स तो ऐसे भी थे जिन्हें करने के लिए वो सिर्फ 3 करोड़ रु। की छोटी सी फीस में ही राजी हो जाते थे। जबकि 90 के दशक से लेकर अब तक उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। जिसमें वास्तव, खलनायक, मुन्नाभाई सीरीज की दोनों फिल्में, अग्निपथ, कांटे, मिशन कश्मीर और ऑल द बेस्ट जैसी कई हिट फिल्में शामिल हैं।

 

साउथ की मूवीज में लेते थे इतनी फीस

संजय दत्त हिंदी सिनेमा के फेवरेट बाबा बनने (Lowest Fees Superstar Gave Blockbuster Films) के साथ ही अब पैन इंडिया स्टार भी बन चुके हैं। साउथ की फिल्मों में भी उनकी जबरदस्त डिमांड है। केजीएफ टू में उन्हें साउथ के फैन्स के बीच भी इतना पसंद किया गया कि उनकी लगातार डिमांड बढ़ती जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केजीएफ 2 के लिए उन्हें 8 करोड़ रु. मिले थे। इसके बाद तलापति विजय (Lowest Fees Superstar Gave Blockbuster Films) की फिल्म लियो में विलेन के रोल के लिए उन्होंने 12 करोड़ की तगड़ी फीस वसूल की और इसके बाद अब बहुत जल्द डबल इस्मार्ट में नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए उनके 15 करोड़ रु. लेने की खबरे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article