Bill Gates को चाय पिलाकर मशहूर हुआ Dolly नाम का ये चायवाला
Dolly Chaiwala Bill Gates Video: सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है जिसमें नागपुर के डॉली चायवाला इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल नागपुर के डॉली चायवाला ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Dolly Chaiwala Bill Gates Video) को चाय पिलाकर लोगों का ध्यान अपनी और खींचा है। हालांकि डॉली सोशल मीडिया पर काफी पहले से मशहूर है। उनके पहले कई वीडियोज वायरल हो चुके हैं। अब वह दुनियाभर में छा गया है।
क्यों हो रहा है डॉली चायवाला वायरल
पिछले कुछ दिनों महाराष्ट्र के नागपुर का एक चायवाला काफी सुर्खियों में बना हुआ है। आपको बता दें इस चायवाले का नाम ‘डॉली चायवाला’ है। यूं तो डॉली की चाय यूट्यूब पर खूब शेयर होता है, लेकिन अब वे माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Dolly Chaiwala Bill Gates Video) को चाय पिलाकर और भी मशहूर हो गया है। बिल गेट्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जो अब तक दुनियाभर में करीब 90 लाख लोगों तक पहुंच चुका है। आइए जानते हैं कि डॉली चायवाला कौन है?
आखिर कौन है डॉली चायवाला?
डॉली चायवाला महाराष्ट्र के नागपुर में चाय बनाते हैं। वह अनोखे अंदाज में चाय बनाकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर चुके हैं। यूट्यूब पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। उनके यूट्यूब चैनल ‘डॉली की टपरी नागपुर’ पर 900K सब्स्क्राइबर हैं। उन्होंने अब तक करीब 171 वीडियो शेयर किए हैं। वहीं इंस्टाग्राम (Dolly Chaiwala Bill Gates Video) पेज पर उनके 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बायो में उनके स्टॉल की लोकेशन भी शेयर की गई है। बड़ा धूप का चश्मा, गले में सोने की चेन और अनोखा हेयरस्टाइल डॉली के लुक को खास बनाता है। वह अनमैरिड हैं।
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @thisisbillgates अकाउंट ने शेयर किया है।
बिल गेट्स और चायवाला ने क्या कहा?
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स इन दिनों इंडिया में हैं। उन्होंने ये वीडियो एक होटल के पास शूट कराया। बिल गेट्स ने लिखा- “भारत में आप हर जगह इनोवेशन देख सकते हैं। यहां तक कि एक साधारण कप चाय की तैयारी में भी!” डॉली चायवाला ने बिल गेट्स के साथ वीडियो वायरल होने के (Dolly Chaiwala Bill Gates Video) बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि वे कौन लोग हैं। मुझे लगा कि वे विदेशी लोग हैं, इन्हें चाय पिलानी चाहिए। जब मैं वीडियो शूट होने के बाद नागपुर वापस आया, तब मुझे पता चला कि वे कौन लोग थे। बिल गेट्स ने मुझे कहा- आपने मुझे शानदार चाय पिलाई। हालांकि बहुत ज्यादा बातचीत नहीं हुई।
ये वीडियो एक्स पर @ANI अकाउंट ने शेयर किया है।
क्या चायवाला का साउथ फिल्मों से कनेक्शन है ?
डॉली चायवाला से पूछा गया कि आपने ये स्टाइल कहां से अडॉप्ट किया है? इस पर उन्होंने ये मैंने साउथ फिल्मों से कॉपी किया है। मैं साउथ की मूवीज देखता हूं। इसे मैं वहीं से सीखा हूं। आगे डॉली ने (Dolly Chaiwala Bill Gates Video) कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी को चाय पिलाना चाहता हूं। मैं उन्हें पक्का चाय पिलाऊंगा। डॉली ने आगे कहा- मैं बस लोगों को चाय पिलाकर उनके चेहरे पर स्माइल देखना चाहता हूं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।