पंजाब में इस बार चल गई ' झाड़ू ',भगवंत मान होंगे नए मुख्यमंत्री, PM मोदी ने ट्वीट करके दी बधाई
पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बधाई दी साथ ही आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार राज्य के विकास के लिए उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करेगी।
04:58 PM Mar 16, 2022 IST | Desk Team
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत प्राप्त की हैं। इस राज्य में कांग्रेस का सूप ड़ा साफ हो गया हैं। क्योंकि कांग्रेस में आपसी मतभेद के चलते राज्य की जनता ने यह देख लिया है कि जो नेता अपनी ही पार्टी के सगे नहीं है वह जनता के हित के बारे में कैसे सोचेंगे ।हालांकि. पंजाब के नए सीएम भगंवत मान होंगे ।
Advertisement
पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बधाई दी साथ ही आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार राज्य के विकास के लिए उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करेगी।
ट्वीट के माध्यम से मोदी ने मान को दी बधाई
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर भगवंत मान को बहुत बधाइयां। पंजाब के विकास और राज्य की जनता के कल्याण के लिए हम साथ मिलकर काम करेंगे।‘‘
शहीद भगत सिंह के गांव में मान से शपथ ली
आप नेता भगवंत मान ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य के एसबीएस (शहीद भगत सिंह) नगर जिले में स्थित शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित समारोह में मान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ मान ने ही शपथ ली।
Advertisement