टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कोरोना वायरस की वजह से इस बार होली पर चीन के सामान के खरीदार नहीं : CAT

कोरोना वायरस के डर से इस साल होली पर उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यापारी भी चीन से आयातित सामान खरीदने में हिचकिचा रहे हैं।

02:46 PM Mar 05, 2020 IST | Shera Rajput

कोरोना वायरस के डर से इस साल होली पर उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यापारी भी चीन से आयातित सामान खरीदने में हिचकिचा रहे हैं।

कोरोना वायरस के डर से इस साल होली पर उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यापारी भी चीन से आयातित सामान खरीदने में हिचकिचा रहे हैं। 
व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि कोरोना वायरस की वजह से अन्य राज्यों के व्यापारी दिल्ली में होली की खरीदारी के लिए नहीं आ रहे हैं। इससे चीन के सामान का आयात करने वाले लोगों के पास इनका स्टॉक जमा हो गया है। 
कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार, होली से संबंधित लगभग 500 करोड़ रुपये का चीनी सामान दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई के आयातकों के पास पड़ा है। वहीं लगभग 3000 करोड़ रुपये का चीनी सामान आपूर्ति श्रृंखला में पड़ा है। 
रंगों का त्योहार होली 10 मार्च को है। 
कैट ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर कुछ अनावश्यक डर पैदा हो गया है, जिससे भारतीय बाजार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 
खंडेलवाल ने कहा कि एक सामान्य कारोबार के रूप में आयातक 45 दिन से 60 दिन तक बफर स्टॉक अपने पास रखता है और उस अनुपात में नियमित अंतराल पर चीनी सामानों की खरीद की जाती है। कोरोना वायरस दिसंबर, 2019 के अंत में सामने आया और जनवरी के पहले सप्ताह में सुर्खियों में आया। 
कैट ने कहा कि अब तक 45-60 दिनों के बफर स्टॉक ने आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखा है। हालांकि, ऐसे बफर स्टॉक अब समाप्त होने जा रहे हैं और उसके बाद आपूर्ति श्रृंखला बुरी तरह प्रभावित हो जाएगी। 
Advertisement
Advertisement
Next Article