Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इस बार अलग होगा आइपीएल 2018, BCCI ने DRS के लिए दी हरी झंडी

NULL

09:07 PM Feb 28, 2018 IST | Desk Team

NULL

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 को पहले के सीजन्स से ज्यादा रोमांचित बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। कुछ खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई ने 2018 सीजन के लिए डीआरएस (डिसिजन रिव्यू सिस्टम) को मंजूरी दे दी है।

Advertisement

खबरों के मुताबिक, इसपर काफी वक्त से बातचीत चल रही थी और आखिर में बोर्ड ने हामी भर दी है।

खबर के मुताबिक, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगभग दो सालों से यह सिस्टम इस्तेमाल किया जा रहा है।

अधिकारी के मुताबिक, बीसीसीआई को भी काफी वक्त से आईपीएल में इसकी जरूरत महसूस हो रही थी। आखिर में इस सीजन में इसे शामिल कर ही लिया।

बीसीसीआइ ने आइपीएल के डीआरएस के उपयोग के मद्देनजर ही विशाखापत्तनम में देश के 10 घरेलू अंपायरों के लिए डीआरएस की कार्यशाला आयोजित की थी।

आइसीसी के अंपायर्स कोच डेनिस बर्न्स और ऑस्ट्रेलियाई अंपायर पॉल राइफल ने इस तकनीक के बारे में भारतीय अंपायर्स को जानकारी दी थी। ये 10 अंपायर अब आइपीएल में अंपायरिंग करेंगे।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Advertisement
Next Article