टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इस बार मोदी लहर नहीं, लोग जुमलों में नहीं फसेंगे : हरमोहन धवन

6 महीने पहले ही वह ‘आप’ में शामिल हुए थे। हरमोहन धवन ने 1979 में सक्रिय राजनीति में कदम रखा था और 1981 में वह जनता पार्टी की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष बने थे।

05:03 PM May 03, 2019 IST | Desk Team

6 महीने पहले ही वह ‘आप’ में शामिल हुए थे। हरमोहन धवन ने 1979 में सक्रिय राजनीति में कदम रखा था और 1981 में वह जनता पार्टी की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष बने थे।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और चंडीगढ़ लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमोहन धवन ने शुक्रवार को दावा किया कि लोग इस बार जुमलों के झांसे में नहीं आने वाले और वे बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान कई वादे किये, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया।

Advertisement

धवन (71) ने कहा, ‘इस बार 2014 की तरह मोदी लहर नहीं है। उस समय मैंने भी नरेन्द्र मोदी का समर्थन किया था क्योंकि उन्होंने लोगों के बीच उम्मीद जगाई थी और कई वादे भी किये थे, लेकिन वो जमीन पर नहीं उतर पाए।’ हरमोहन धवन ने कहा, ‘कालाधन वापस लाने, हर नागरिक के खाते में 15-15 लाख रुपये डालने, हर साल दो करोड़ रोजगार देने, अनुच्छेद 370 हटाने, समान नागरिक संहिता लागू करने और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करने समेत सभी वादे जुमले साबित हुए।’

उन्होंने बीजेपी पर असल मुद्दों से बचने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि हरमोहन धवन पिछले संसदीय चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे लेकिन इस बार भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया। छह महीने पहले ही वह ‘आप’ में शामिल हुए थे। हरमोहन धवन ने 1979 में सक्रिय राजनीति में कदम रखा था और 1981 में वह जनता पार्टी की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष बने थे। वह 1989 में चुनाव जीतकर संसद पहुंचे और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बने। चंडीगढ़ सीट पर उनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार किरण खेर और कांग्रेस के चार बार सांसद रहे पवन कुमार बंसल से है।

Advertisement
Next Article