Ranbir Kapoor की 'Ramayan' में इस टीवी एक्टर की धांसू एंट्री, निभाएंगे लक्ष्मण का किरदार
‘Ramayan’ में Ranbir Kapoor के साथ टीवी एक्टर की धांसू एंट्री, बनेंगे लक्ष्मण
‘मैं लोगों के सामने फालतू बातें उगलूंगा तो…’
‘रामायण’ में अपने किरदार को लेकर बात करते हुए रवि दुबे ने कहा- ‘मेरे निर्माताओं की परमिशन के साथ, हां, मैं हूं, मुझे लगा कि इस प्रोजेक्ट में एक निश्चित पवित्रता है और मुझे लगता है कि नमित सर, नितेश सर के पास एक प्लानिंग होगी कि वे इसके बारे में कैसे बात करना चाहते हैं. अगर मैं लोगों के सामने फालतू बातें उगलूंगा तो मैं करप्ट हो जाऊंगा.’