Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्रिकेट के ये अनोखे रिकॉर्ड जो हर क्रिकेटप्रेमी को जानने चाहिए

NULL

04:46 PM Nov 04, 2017 IST | Desk Team

NULL

क्रिकेट में रिकॉर्ड बनना और टूटना कोई नई बात नहीं है, क्योंकि हर दूसरे दिन ऐसे रिकॉर्ड बनते व टूटते रहे हैं। लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं हैं कि क्रिकेट इतिहास में ऐसे रिकॉर्ड नहीं हैं जो कई दशकों के बाद भी रिकॉर्ड बने हुए हैं और उनका टूटना भी इतना आसान दिखाई नहीं देता। आधुनिक क्रिकेट में भी कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड हाल फिलहाल में बने हैं जिनका निकट भविष्य में टूटना मुश्किल है। तो आइए नजर डालते हैं ऐसे ही क्रिकेट रिकॉर्डों पर।

1. इरफान पठान दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले ओवर में हैट-ट्रिक ली है।

Advertisement

जब पठान ने साल 2006 में पाकिस्तान के विरुद्ध कराची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में हैट-ट्रिक ली तो वह टेस्ट मैचों में हैट- ट्रिक लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए थे।

2. एलन बॉर्डर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक मैच की दोनों पारियों में 150 से ऊपर का स्कोर बनाया है।


बॉर्डर ने यह कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में 1980 में खेले गए टेस्ट मैच में किया था। उन्होंने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में क्रमशः 150 अविजित और 153 रन बनाए थे।

3. न्यूजीलैंड के मार्क क्रेग और क्रिस गेल दुनिया के दो ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाया है।


क्रेग ने यह कारनामा साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में खेले जा रहे टेस्ट मैच में सुलेमान बेन की पहली गेंद पर छक्का लगाकर मुकम्मल किया था। क्रिस गेल ने यह कारनामा साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकम्मल किया था जब उन्होंने पर्दापण कर रहे गेंदबाज सोहाग गाजी की पहली गेंद पर छक्का लगाया था।

4. श्रीलंका के शामिंदा एरंगा दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेटों में डेब्यू मैच के पहले ओवर में विकेट लिया है।


एरंगा ने अपने पहले टी20 मैच के पहले ओवर में भारत के गौतम गंभीर को आउट किया था। पहले वनडे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ब्रेड हैडिन को पहले ओवर में आउट किया था। वहीं पहले टेस्ट मैच में उन्होंने पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन को आउट करके ये अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

5. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 999 शिकार किए हैं और साथ ही टेस्ट मैचों में एक विकेट भी लिया है।

बाउचर ने टेस्ट क्रिकेट में 555 शिकार किए हैं जिनमें 532 कैच और 19 स्टंपिंग शामिल हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर 435 शिकार हैं जिनें 403 कैच और 32 स्टंपिंग शामिल हैं। वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 19 कैच और एक स्टंपिंग है। इस तरह उनके कुल शिकार 999 हैं। उन्होंने एक टेस्ट विकेट लिया है। उन्होंने टेस्ट मैच में अपनी गेंदबाजी पर ड्वेन ब्रावो को आउट किया था।

6. शोएब मलिक दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्हें lbw आउट तीसरे अंपायर ने दिया है।

यह वाकया साल 2002 चैंपियंस ट्रॉफी का है जब lbw का निर्णय देने के लिए मैदानी अंपायर को तीसरे अंपायर की मदद लेनी पड़ी थी।

7. इरफान पठान


इरफान पठान के नाम 173 वनडे विकेट हैं जो दुनिया के किसी भी ऐसे खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं जिसने एक भी विश्व कप ना खेला हो।

8. वीवीएस लक्ष्मण


वीवीएस लक्ष्मण 100 टेस्ट मैच खेलने वाले एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने विश्व कप में एक भी मैच नहीं खेला।

9. विराट कोहली


विराट कोहली विश्व के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने टी20 करियर की 0 गेंदें फेंक कर रही एक विकेट ले लिया था। विराट कोहली ने जब पहली बार टी20I में गेंदबाजी की तो उन्होंने पहली ही गेंद पर केविन पीटरसन को आउट कर दिया था। चूंकि इस गेंद को वाइड करार दिया गया और इस तरह विराट ने 0 गेंद पर एक विकेट ले लिया।

10. विनायक सामंत


क्या आप जानत हैं कि मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज विनयाक सामंत वेस्टइंडीज की ओर खेले हैं? यह बहुत से कम लोग जानते हैं कि विनायक सामंत ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2006 में खेले जा रहे एक मैच में ब्रेबोन स्टेडियम में फील्डिंग करने के लिए लगाए गए थे।

Advertisement
Next Article