For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कंधों तक पानी में सिर पर नवजात बच्चा लिए चल पड़े मां-बाप, भावुक कर देगा प्रयागराज का ये वीडियो

11:36 AM Aug 05, 2025 IST | Khushi Srivastava
कंधों तक पानी में सिर पर नवजात बच्चा लिए चल पड़े मां बाप  भावुक कर देगा प्रयागराज का ये वीडियो
Prayagraj Flood Viral Video

Prayagraj Flood Viral Video: इस समय उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का कहर जारी है। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर समेत यूपी के करीब 17 जिलों में बाढ़ का रौद्र रुप देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी बाढ़ के कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैँ। इसी बीच एक ऐसी वीडियो वायरल हुई जिसे देख हर कोई दंग रह गया। हर किसी की आंखे नम हो गई।

यह वीडियो है प्रयागराज की जहां पूरा इलाका पानी-पानी हो रखा है। पैर से लेकर कंधों तक लबालब पानी भरा हुआ है। पानी के साथ वहां पर कचरा भी काफी बहता हुआ नजर आ रहा है। इसी गंदे पानी में (Prayagraj Flood Viral Video) एक मां-बाप अपने नवजात बच्चे को पानी से ऊपर उठाकर चलता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो को देखकर उनकी स्थिति का अंदाजा लगा पाना भी काफी मुश्किल है।

वायरल वीडयो में क्या दिखा? (Prayagraj Flood Viral Video)

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी और एक महिला अपने नवजात शिशु को सिर पर उठाकर कचरे से भरे गंदे पानी को पार कर रहे हैं। आदमी आगे एक तौलिए में बच्चे को लिए हुए हैं और उसके पीछे उसकी पत्नी उसके कंधे का सहारा लेकर चल रही है। इलाके में दूर-दूर तक सिर्फ कचरे वाला गंदा पानी ही नजर आ रहा है। जाहिर है (Prayagraj Flood Viral Video) अगर थोड़ी सी भी सावधानी हटेगी तो वे उस पानी में गिर सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने यूजर्स को भावुक कर दिया है। लोग इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो (Prayagraj Flood Viral Video)

 

वायरल वीडियो को @adeel_hamzaaa_  नाम के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में (Prayagraj Flood Viral Video) लिखा है, “पिता और पति दोनों का फ़र्ज़ निभाता एक भाई इलाहाबाद बाढ़ प्रभावित इलाके में।” खबर लिखे जाने तक वीडियो को 56 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इतना ही नहीं, लोग इसपर भर-भरकर कमेंट भी कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोगों ने माता-पिता और बच्चे की सलामती की दुआएं भी दी।

Disclaimer: यह खबर पूरी तरह से सोशल मीडिया पर आधारित है। पंजाब केसरी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: पिता- कुत्ता बाबू, माता- कुटिया…’Dog Babu’ के नाम पर बना प्रमाण पत्र, लापरवाही पर उठ रहे सवाल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×