Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ये वजह थी ऐश्वर्या राय की बचपन में घर से बाहर ना जाने की क्योंकि....

NULL

06:16 PM Apr 04, 2018 IST | Desk Team

NULL

यदि हम बात बॉलीवुड की करे तो इसमें कोई दोराय नहीं कि ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। जी हां मिस वल्र्ड का खिताब जीत चुकी केवल अब ही नहीं बल्कि वह बचपन से ही बहुत सुंदर हैं। जब आप उनकी फोटोज खुद देखगें तो आपको यकीन हो ही जाएगा।

Advertisement

कि वह बचपन में कैसी दिखती थीं। एक समय था जब ऐश्वर्या कैमरे को फैस करने से बहुत डरती थी। और यही वजह है कि वह बचपन में कभी-कभी तो घर से बाहर भी नहीं निकलती थी। बता दें कि बचपन में भी ऐश्वर्या किसी परी से कम नहीं लगती थी।

जी हां उनकी नीली ऑंखें और गोरा रंग उन्हें बाकी बच्चों से काफी अलग बनाता था। वही अगर हम उन्हें निजी जीवन की बात करे तो ऐश बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थी और उन्हें डांस करने का भी काफी शौंक था। यही वजह है कि उन्हें कई बार पढ़ाई और डांस में अवार्ड भी मिल चुका है।

इसके इलावा ऐश्वर्या का जन्म मेंगलुरु में हुआ था।हालांकि आज उनकी खूबसूरती और अभिनय के दुनिया भर में लाखो दीवाने है। मगर उन्होंने बचपन में ये कभी नहीं सोचा था कि वो आगे चल कर एक बॉलीवुड एक्ट्रेस बनेगी।गौरतलब है कि ऐश्वर्या के पिता एक बायोलॉजिस्ट थे।इसके साथ ही उनकी माता जी वृंदा राय और हाउसवाइफ है और ऐश के भाई का नाम आदित्य राय है।

ऐश्वर्या ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीत कर दुनिया भर में भारत देश का नाम रोशन किया था। वैसे आपको जान कर ताज्जुब होगा कि ऐश जब पढ़ाई कर रही थी, उन्हें तभी से मॉडलिंग के ऑफर आने लगे थे।जी हां उस समय ऐश केवल नौवीं क्लास में थी।

बता दे कि इस दौरान उन्होंने एक पेंसिल का एड किया था। बरहलाल इस एड के बाद ऐश इतनी मशहूर हो गई थी, कि लोग उन्हें जानने और पहचानने लगे थे। हालांकि ऐश्वर्या जब केवल चार पांच साल की थी, लोग तो तभी से उनकी खूबसूरती को निहारने के लिए तरसते थे।

जी हां आपको जान कर हैरानी होगी कि तब ऐश्वर्या जहाँ भी जाती थी। लोग उन्हें पलट पलट कर देखते थे और कई बार तो ऐश की माँ को रोक कर ऐश को जी भर के देखने की इजाजत मांगते थे।

अब जाहिर सी बात है कि मासूम ऐश को उस समय कुछ समझ ही नहीं आ रहा था, कि वास्तव में ये क्या हो रहा है। जिसके चलते वह काफी डर जाती थी।गौरतलब है कि ऐश्वर्या को बचपन से ही अभिनय करने का शौंक था। शायद इसी वजह से वो स्कूल के कई कार्यक्रमों में भाग भी लेती थी।

यदि हम बात बॉलीवुड की करे तो इसमें कोई दोराय नहीं कि ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। जी हां मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी केवल अब ही नहीं बल्कि वह बचपन से ही बहुत सुंदर हैं। जब आप उनकी फोटोज खुद देखगें तो आपको यकीन हो ही जाएगा।

कि वह बचपन में कैसी दिखती थीं। एक समय था जब ऐश्वर्या कैमरे को फैस करने से बहुत डरती थी। और यही वजह है कि वह बचपन में कभी-कभी तो घर से बाहर भी नहीं निकलती थी। बता दें कि बचपन में भी ऐश्वर्या किसी परी से कम नहीं लगती थी।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Advertisement
Next Article