टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Kapil Sharma के इस सवाल पर Akshay Kumar का ऐसा था रिएक्शन, कॉमेडियन को कह डाला सीरियल किलर

अक्षय कुमार जब भी ‘द कपिल शर्मा शो’ में आते है तो शो में मौजूद सभी कलाकारों की टांग खिंचाई के बिना रह नहीं पाते, लेकिन सबसे ज्यादा अक्षय जिस एक शक्स की टांग खिंचाई करते है वो है शो के होस्ट कपिल शर्मा। शो को दौरान कपिल की किसी बात पर अक्षय ने उन्हें सीरीअल किलर कह दिया,जिसे सुनकर हर कोई सोच में पड़ गया।

10:13 AM Sep 18, 2022 IST | Desk Team

अक्षय कुमार जब भी ‘द कपिल शर्मा शो’ में आते है तो शो में मौजूद सभी कलाकारों की टांग खिंचाई के बिना रह नहीं पाते, लेकिन सबसे ज्यादा अक्षय जिस एक शक्स की टांग खिंचाई करते है वो है शो के होस्ट कपिल शर्मा। शो को दौरान कपिल की किसी बात पर अक्षय ने उन्हें सीरीअल किलर कह दिया,जिसे सुनकर हर कोई सोच में पड़ गया।

द कपिल शर्मा शो
जल्द ही अपने नए सीजन के साथ लोगों के एंटरटेंनमेंट लेवल को
बढ़ाने के लिए आ रहा है। शो के नए सीजन का प्रोमो सामने आ गया है, जिसे देखकर लग रहा है कि इस बार का सीजन काफी धमाकेदार होने वाला है। इस बार कई पुराने चेहरे
गायब मिलने वाले है, तो वहीं कुछ नए चेहरे हंसी और खुशी का डोज देते नजर आएंगे। शो
में तमाम सितारों के साथ साथ एक्टर अक्षय कुमार भी नजर आने वाले है। अक्षय
अक्सर
कपिल के साथ मजाक करते
रहते है, लेकिन इस बार बातों ही बातों में
अक्षय ने कपिल के
साथ ऐसा मजाक किया जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे।

Advertisement

अक्षय कुमार जब
भी
द कपिल शर्मा शो में आते है तो  शो में मौजूद सभी कलाकारों की टांग खिंचाई
के बिना रह नहीं पाते, लेकिन सबसे ज्यादा अक्षय  जिस एक शक्स की टांग खिंचाई करते है वो है शो के
होस्ट कपिल शर्मा।
द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग सीजन में अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘कठपुतली’ का प्रमोशन करने आने वाले
है। अक्षय के साथ फिल्म की हीरोइन रकुल प्रीत सिंह भी नजर आने वाली है। इसी दौरान
कपिल की किसी बात पर अक्षय ने उन्हें सीरीअल किलर कह दिया,जिसे सुनकर हर कोई सोच
में पड़ गया।

दरअसल, कपिल शो
के दौरान अक्षय कुमार से पूछते है कि सीरियल किलर कौन होता है
? इस पर अक्षय कुमार पहले तो थोड़ी देर सोचते है और फिर कहते
है
, ‘सबसे बड़ा सीरियल किलर तो
यही है
, तूने कितने शो बंद करवाए
हैं
? कई सीरियल बंद करवाए हैं
ना तूने
?’ बस फिर क्या था अक्षय की इस बात को सुनकर अर्चना पूरण सिंह और स्टूडियो में
मौजूद सभी लोग जोर जोर से हसंने लगे। अक्षय ने एक बार फिर से कपिल का ऐसा मजाक
उड़ाया कि हर किसी का हंसी को रोक पाना मुश्किल हो गया।  

अक्षय तो हर बार कपिल
की टांग खिचाई करते ही रहते है, लेकिन कपिल भी अक्षय को चिढ़ाने से बाज नहीं
आते है। ये तो हम सब जानते है कि अक्षय साल में सबसे ज्यादा फिल्में करते है। बस
इसी बात को लेकर कपिल अक्सर अक्षय को चिढ़ाते रहते है। कभी उनके फिल्मों को लेकर ,
तो कभी उनकी कमाई को लेकर कपिल अक्षय को बातों ही बातों बड़े ही मजाकिया अंदाज में
बोल जरूर देते है। कपिल के हर एक मजाक का अक्षय भी बड़ी ही बखूबी से पलटवार करते
रहते है।

खिलाड़ी कुमार
यानि अक्षय कुमार जब भी
द कपिल शर्मा शो
पर पहुंचते हैं तो उनके और कपिल शर्मा के बीच की
बॉन्डिंग देखने वाली होती है। शो से सामने आ रहे छोटे छोट वीडियो क्लिप को देखने के
बाद अब हर कोई बस इस शो के शुरू होने का इंतजार कर रहा है।

Advertisement
Next Article