ये झरना है जादुई! हजारों सालों से भीतर जल रही है ज्वाला
Eternal Flame Falls: यह अद्भुत धरना अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित है। इटरनल फ्लेम फॉल्स चेस्टनट रिज पार्क एक छोटा सा झरना है। जिसके अंदर हजारों साल से एक ज्वाला जल रही है। इसलिए कुछ लोग इस झरने को जादुई बताते हैं। जब लोग इस ज्वाला को देखते हैं तो दंग रह जाते हैं। अब इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा वीडियो
Courtsey : वीडियो को एक्स पर @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
Eternal Flame Falls: यह अद्भुत धरना अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित है। इटरनल फ्लेम फॉल्स चेस्टनट रिज पार्क एक छोटा सा झरना है। जिसके अंदर हजारों साल से एक ज्वाला जल रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) ये वीडियो @Rainmaker1973 नाम की यूजर ने पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में बताया गया है कि, ‘इटरनल फ्लेम फॉल्स के आधार पर नेचुरल गैस से जलती हुई एक छोटी सी लौ है.’
बर्फ से जमे झरने और उसके गिरते पानी के बीच जलती ज्वाला का दृश्य हैरान कर देने वाला लगता है। यह वीडियो महज 34 सेकंड है, लेकिन आप उसमें झरने के अंदर जलती हुई ज्वाला को देख सकते हैं। Discovery.com की रिपोर्ट के अनुसार, चेस्टनट रिज पार्क में दुनिया की सबसे अनोखी और रहस्यमयी ‘अनंत ज्वालाओं’ में से एक है। जिसके अंदर एक छोटी सी जगह है, जिसमें लगभग 8 इंच ऊंची लौ टिमटिमाती रहती है। इटरनल फ्लेम फॉल्स 35 फुट ऊंचा झरना है। ऐसा कहा जाता है कि इसे हजारों साल पहले मूल अमेरिकी लोगो द्वारा जलाया गया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।