W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Holi Outfit: होली के लिए Perfect है Shweta Tiwari का ये White और Blue स्टाइलिश Outfit

Holi के लिए Shweta Tiwari का फैशनेबल व्हाइट और ब्लू आउटफिट

11:50 AM Mar 01, 2025 IST | Damini Singh

Holi के लिए Shweta Tiwari का फैशनेबल व्हाइट और ब्लू आउटफिट

holi outfit  होली के लिए perfect है shweta tiwari का ये white और blue स्टाइलिश outfit

Advertisement

होली अब बेहद करीब है, ऐसे में हर कोई यही सोच रहा है कि इस दिन सबसे अलग दिखने के लिए कैसे कपड़े पहनना चाहिए।

Advertisement

Advertisement

अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो Shweta Tiwari का ये White और Blue Outfit आपके लिए एकदम Perfect है।

Shweta Tiwari का ये व्हाइट ड्रेस लोगों को काफी पसंद आ रहा है, जिसे पहनकर सादगी के साथ आप भी पा सकती हैं स्टाइलिश लुक

एक्ट्रेस के इस Ethnic Dress में नीले रंग की फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई है। इसमें Actress भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

बात करें अगर ड्रेस की तो ड्रेस का टॉप भाग लूज और फ्लोई है, जिसमें नीले रंग की एम्ब्रॉयडरी की गई है।

वहीं ड्रेस के स्कर्ट वाले हिस्से के हेमलाइन पर भी नीले रंग की एम्ब्रॉयडरी की गई है, जो इसे एक यूनिक और ट्रेडिशनल टच दे रही है।

इस ड्रेस के साथ Shweta Tiwari ने सटल मेकअप को चुना है जो बेहद नेचुरल और खूबसूरत लग रहा है।

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपना हेयरस्टाइल ओपन और हल्का वेवी रखा हुआ है।

श्वेता ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए गोल्ड हूप इयररिंग्स पहना है। एक्ट्रेस का यह लुक उनके फैंस को काफी प्यारा लग रहा है।

अगर आप भी होली पर सिंपल और स्टाइलिश लुक में खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो ये Look जरूर ट्राई करें।

Advertisement
Author Image

Damini Singh

View all posts

Advertisement
Advertisement
×