For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस सर्दी लें Bollywood सितारों के स्टाइल से Fashion Inspiration

अपने पसंदीदा Bollywood हस्तियों से लें फैशन प्रेरणा

09:17 AM Dec 04, 2024 IST | Khushi Srivastava

अपने पसंदीदा Bollywood हस्तियों से लें फैशन प्रेरणा

इस सर्दी लें bollywood सितारों के स्टाइल से fashion inspiration

टर्टलनेक

चाहे टी-शर्ट हो या स्वेटर, दीपिका पादुकोण के टर्टलनेकस हमेशा से ही मुख्य आकर्षण रहे हैं

स्वेटर

आलिया भट्ट ने हमेशा सर्दियों के कपड़ों में आरामदायक और रंगीन स्वेटर को अहमियत दी है , वे हमेशा बेहद सहज दिखते हैं

ट्रेंच कोट 

ट्रेंच कोट को न्याय देने वाली एक अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हैं। कई मौकों पर उन्होंने गर्म इनरवियर के ऊपर ट्रेंच कोट पहना और एक Bold Fashion Statement बनाया 

स्वेटशर्ट 

अनुष्का शर्मा निश्चित रूप से ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं जिन्हें कई बार मनमोहक स्वेटशर्ट पहने हुए देखा गया है

पफर जैकेट

सारा अली खान को कई बार पफर जैकेट में देखा गया है, खासकर एयरपोर्ट विजिट या अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के दौरान

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×