INDvsWI: भुवनेश्वर कुमार की जगह लेगा ये युवा खिलाड़ी, गावस्कर ने जताया भरोसा
साउथ अफ़्रीका की शिकस्त को भुला कर टीम इंडिया ने अब वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ सीरीज खेलनी है लेकिन जब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसे देख भुवनेश्वर कुमार को झटका लगा ही होगा।
03:08 PM Feb 01, 2022 IST | Desk Team
साउथ अफ़्रीका की शिकस्त को भुला कर टीम इंडिया ने अब वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ सीरीज खेलनी है लेकिन जब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसे देख भुवनेश्वर कुमार को झटका लगा ही होगा। क्योंकि भुवनेश्वर कुमार को सेलेक्टरों ने वनडे टीम से बाहर कर दिया है हालांकि टी20 टीम में उन्हें जगह मिली।
Advertisement
साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज के दौरान भुवनेश्वर कुमार बेहद खराब फॉर्म में दिखाई दिए और इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे टीम से बाहर ही कर दिया है। अब भुवनेश्वर कुमार पर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है। सुनील गावस्कर ने कहा कि वो नहीं जानते कि अब भुवनेश्वर कुमार का भविष्य क्या होने वाला है?
सुनील गावस्कर ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा, ‘मेरे दिमाग में एक नाम आता है भुवनेश्वर कुमार। मुझे समझ नहीं आता कि उनका भविष्य क्या है? उनकी रफ्तार कम हो गई है, उनकी गेंदबाजी पहले की तरह सटीक नहीं रही। उनकी गेंदबाजी से स्विंग गायब है। जिस तरह से वो गेंदबाजी कर रहे हैं उसे देख लगता है कि उन्हें एक बार फिर काफी मेहनत की जरूरत है।’
गावस्कर ने साथ ही कहा, ‘मुझे लगता है कि अब दीपक चाहर को आजमाने का वक्त है। युवा खिलाड़ी है, भुवी जैसे ही गेंदबाजी करते हैं। गेंद को दोनों ओर स्विंग कराते हैं और लोअर ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं।’
Advertisement