Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विश्व के वो तीन खिलाड़ी,जो 2007 के बाद 2022 के टी20 विश्व कप में भी मैदान पर आएंगे नजर

वहीं इस लिस्ट में तीसरे खिलाड़ी है बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, जोकि अपनी टीम के स्टार ऑलराउंडर हैं. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में काफी नाम कमाया है, उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट का कद काफी ज्यादा बढ़ाया हैं.

03:53 PM Sep 16, 2022 IST | Desk Team

वहीं इस लिस्ट में तीसरे खिलाड़ी है बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, जोकि अपनी टीम के स्टार ऑलराउंडर हैं. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में काफी नाम कमाया है, उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट का कद काफी ज्यादा बढ़ाया हैं.

टी20 विश्व कप का आयोजन फिर से होने 2022 में होने जा रहा है, टी20 फॉर्मेट का यह आठवां एडिशन होने वाला है. इसकी शुरुआत 2007 में हुई थी, और पहले ही विश्व कप को भारत ने अपने नाम किया है. हालांकि तब से अब तक सभी टीमों के कई खिलाड़ियों ने खेला और यादगार लम्हे क्रिकेट फैंस को दिए. वहीं ये बात हमें भी पता है कि 2007 से लेकर अब तक, यानि कि 2022 तक में लगभग सभी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. 
Advertisement
पर ये बात शायद ही आप सबको पता होगा कि टी20 विश्व कप के पहले एडिशन के बाद से अब तक कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है, जो 2022 में होने वाले विश्व कप का भी हिस्सा होंगे. तो मैं आपको बता दूं कि वो कौन-कौन से खिलाड़ी है जो 2007 के बाद अब अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप 2022 में भी अपनी टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे.
इस सूची में पहले नाम आता है भारत के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा का, जिन्होंने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में पहले विश्व कप में भाग लिया था और चैंपियन भी बने थे. इस फॉर्मेट के पहले सबसे बड़े टूर्नामेंट में रोहित को चार मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें वो 3 बार बल्लेबाजी करने आए और कुल 88 रन बनाए. वहीं बेस्ट स्कोर उनका 50 का रहा था, जोकि उन्होंने 2007 के विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. 
वहीं इस सूची के दूसरे खिलाड़ी है भारत के संघर्षपूर्ण क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, जिनका क्रिकेट करियर काफी ज्यादा स्ट्रगल भरा रहा. वो 2007 के विश्व कप में तो शामिल थे, पर उसके बाद कई बार वो भारतीय टीम के अंदर-बाहर होते रहे. हालांकि कार्तिक 2009 और 2010 विश्व कप में भी टीम के सदस्य थे. 
वहीं इस लिस्ट में तीसरे खिलाड़ी है बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, जोकि अपनी टीम के स्टार ऑलराउंडर हैं. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में काफी नाम कमाया है, उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट का कद काफी ज्यादा बढ़ाया हैं. शाकिब अब तक 31 टी20 विश्व कप मुकाबले खेल चुके हैं. जिसके 30 इनिंग में उन्होंने 698 रन बनाएं हैं और 41 विकेट चटकाए हैं. बांए हाथ के इस ऑलराउंडर का नाम देश विदेश में प्रचलित हैं. 
तो ये तीन खिलाड़ी है जोकि टी20 विश्व कप के पहले ऐडिसन यानि कि 2007 में भी थे और 2022 के टी20 विश्व कप एडिशन में भी होंगे
Advertisement
Next Article