हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय शरीर रचना विभागाध्यक्ष/सचिव रेड क्रास डा. नरेश चौधरी को केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने सीसीसीआर सभागार में सम्पूर्ण कोरोना काल एवं वैक्सीनेशन में जनसमाज की उत्कृष्ठ एवं समर्पित सेवा के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया। केन्द्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जिलाधिकारी को निर्देशित भी किया कि डा. नरेश चौधरी द्वारा किये गये उत्कृष्ठ एवं सराहनीय कार्यों का लेखा जोखा भारत सरकार को भेजा जाये, जिससे डा. नरेश चौधरी को उच्च सम्मान से सम्मानित किया जा सके और उनको दिये जाने वाले सम्मान से समाज में समर्पित सेवा करने वाले अन्य अधिकारियों एवं स्वयं सेवकों को उत्कृष्ठ कार्य करने की प्रेरणा भी मिले। केन्द्रीय उद्योग मंत्री ने कहा कि समय समय पर सराहनीय कार्य करने वालों को विभिन्न प्लेटफार्मों पर सम्मानित किया जाता रहना चाहिए। जिससे सम्मान पाले व्यक्ति को और अधिक कर्मठता एंव मेहनत से कार्य करने की उर्जा मिलती है। केन्द्रीय उद्योग मंत्री ने डा. नरेश चौधरी से उनके संयोजन में किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि वास्तव में डा. नरेश चौधरी द्वारा अपने कार्यो के साथ साथ जनसमाज की उत्कृष्ठ उल्लेखनीय सेवा की गयी है। जिसके लिए वे सम्मान के सच्चे हकदार है। सम्मान प्राप्त करने पर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी डा. सौरभ गहरवार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुमार खगेन्द्र सिंह,अपर जिलाधिकारी प्यारे लाल शाह, अपर जिलाधिकारी वित्त वीर सिंह बुदियाल नगर मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह, एसडीएम, पूरन सिंह राणा आदि अधिकारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, ज्वालापुर विधायक रवि कुमार रवि, ग्रामाीण क्षेत्रीय विधायक अनूपमा रावत ने भी डा. नरेश चौधरी को भारत सरकार द्वारा सम्मानित किये जाने पर बधाई दी।