दिल्ली में बाढ़ का खतरा, मंत्री प्रवेश वर्मा ने डीएम के साथ की बैठक
दिल्ली में यमुना के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी और संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। इसी सिलसिले में मंत्री प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को दिल्ली के सभी जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए आयोजित की गई, जिसमें आपातकालीन तैयारियों, राहत व्यवस्था, जलभराव नियंत्रण और नागरिक सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई। बैठक में मंत्री प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ जैसी आपदा से निपटने में किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई को हरगिज़ सहन नहीं किया जाएगा।
जन संवाद से समीक्षा तक
समर्पण के साथ दिनभर का कामकाजआज सचिवालय में आए लोगों से मुलाकात की। कुछ लोगों अपने ने क्षेत्र की समस्याएं साझा कीं, जिनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
साथ ही दिल्ली में बाढ़ की तैयारियों को लेकर ज़िलाधिकारियों (DMs) के साथ समीक्षा की, और… pic.twitter.com/vnoYoUrAsq
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) September 2, 2025
सोशल मीडिया एक्स पर दी जानकारी
उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी। मंत्री वर्मा ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में लिखा, दिल्ली के सभी जिलों के डीएम के साथ यमुना और संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आपातकालीन इंतजामों पर विस्तार से चर्चा हुई। मैंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दिल्लीवासियों को सुरक्षित रखना और जलभराव से बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
दिल्ली के सभी ज़िलों के DM के साथ यमुना और संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आपातकालीन इंतज़ामों पर विस्तार से चर्चा हुई।
मैंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।… pic.twitter.com/h6JL659qve
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) September 2, 2025
रेलवे और PWD के साथ बैठक
प्रवेश वर्मा ने एक अन्य एक्स पोस्ट के जरिए रेलवे क्रॉसिंग की समीक्षा के लिए रेलवे और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की जानकारी दी। प्रवेश वर्मा ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, प्रगति मैदान अंडरपास 5, जल निकासी कार्यों और रेलवे क्रॉसिंग की समीक्षा के लिए रेलवे और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की। मैंने दोनों विभागों को आपसी समन्वय से काम करने और समय पर कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ताकि नागरिकों को जलभराव या भीड़भाड़ का सामना न करना पड़े। जन सुविधा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
Held a detailed meeting today with officials of Railways and PWD to review the Pragati Maidan underpass 5 , drainage works and railway crossings. I have directed both departments to work in close coordination and ensure timely execution so that citizens do not face waterlogging… pic.twitter.com/RG9Lpeh145
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) September 2, 2025