मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी! अलर्ट पर पुलिस बाल, जांच जारी
मुंबई एयरपोर्ट पर बम धमकी के बाद सुरक्षा बढ़ी
मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। ईमेल के माध्यम से मिली इस धमकी में आतंकी अफजल गुरू और सैवक्कू शंकर की फांसी का उल्लेख किया गया है। पुलिस बाल हाई अलर्ट पर है और सभी क्षेत्रों में तलाशी अभियान जारी है।
Bomb Threat on Mumbai Airport: एक बार फिर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके साथ ही हतज होटल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी मुंबई एयरपोर्ट पुलिस के ईमेल पर भेजी गई है. बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस बाल को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सभी इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धमकी भरे मेल में यह दावा किया गया है कि ताज होटल और मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाया जाएगा. मेल में आतंकी अफजल गुरू और सैवक्कू शंकर को ‘अन्यायपूर्ण तरीके से फांसी दिए जाने’ का हवाला दिया गया है. वहीं पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.
मुंबई एयरपोर्ट से दो आतंकी हुए गिरफ्तार
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जो पहले से ही पुणे में हुए आईईडी धमाके से जुड़े मामले में वांछित थे. इस अहम कार्रवाई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अंजाम दिया. गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस के स्लीपर सेल का हिस्सा थे. ये आरोपी 2023 में पुणे में हुए आईईडी विस्फोटक निर्माण और परीक्षण से जुड़े मामले में वांछित थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे.
”बाथरूम भी नहीं जाने देते थे, हमेशा आंखों पर…”, Pakistan की क्रूरता का BSF जवान ने किया खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
NIA ने जिन दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम हैं: अब्दुल्ला फैयाज़ शेख उर्फ डायपरवाला, तल्हा खान है. दोनों ही इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में छिपे हुए थे और जैसे ही वे भारत लौटे, मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया.
इसके बाद NIA की टीम ने उन्हें हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ मुंबई स्थित NIA की विशेष अदालत द्वारा गैर-जमानती वारंट पहले ही जारी किए जा चुके थे. पिछले दो वर्षों से ये दोनों आरोपी फरार चल रहे थे.
क्या था मामला?
यह पूरा मामला आईएसआईएस के स्लीपर मॉड्यूल द्वारा भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश से जुड़ा है. इसका उद्देश्य देश में हिंसा और आतंक फैलाकर इस्लामी शासन स्थापित करना था. इससे पहले भी इस मामले में आठ अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है.