For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ताजमहल को फिर बम से उड़ाने की धमकी, केरल से आया ईमेल, जांच में जुटी एजेंसियां

ताजमहल को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

03:52 AM May 25, 2025 IST | Amit Kumar

ताजमहल को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

ताजमहल को फिर बम से उड़ाने की धमकी  केरल से आया ईमेल  जांच में जुटी एजेंसियां

केरल से आए धमकी भरे ईमेल ने ताजमहल की सुरक्षा को हिला दिया। ईमेल में दोपहर 3:30 बजे तक ताजमहल को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ताजमहल और आसपास के इलाकों में गहन तलाशी अभियान चलाया, जिसमें स्निफर डॉग्स और बम स्क्वाड शामिल थे।

Taj Mahal receives bomb threat: एक बार फिर ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. इस बार यह धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई है, जिसमें कहा गया कि ताजमहल को आरडीएक्स से दोपहर 3:30 बजे तक उड़ा दिया जाएगा. यह ईमेल शनिवार सुबह केरल से पर्यटन विभाग को भेजा गया.

धमकी भरा ईमेल मिलते ही सीआईएसएफ, ताजगंज थाना पुलिस, पर्यटन विभाग और बम निरोधक दस्ते सहित सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं. ताजमहल और आसपास के इलाकों में लगभग तीन घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया. स्निफर डॉग्स और बम स्क्वाड की मदद से मुख्य गुंबद, बगीचों, मस्जिद परिसर और हर कोने की गहन जांच की गई.

नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

पूरे परिसर की जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियों को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इससे कुछ हद तक राहत मिली, लेकिन मामला गंभीर होने के चलते साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने इसे एक फर्जी ईमेल (हॉक्स मेल) बताया है और इसकी तह तक जाने की कोशिश की जा रही है.

धमकी देने वाला ईमेल केरल से आया

यह मेल सुबह 7 बजे ‘सवाकू शंकर’ नाम की आईडी से यूपी टूरिज्म, दिल्ली पुलिस और एक व्यक्ति अभय श्रीवास्तव को भेजा गया. इसके बाद ताजमहल के सभी प्रवेश द्वारों पर कड़ी सुरक्षा लगा दी गई. पर्यटकों को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान या अन्य संदिग्ध वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं दी गई.

राहुल गांधी की बौद्धिक क्षमता पर विचार करने की जरूरत : बृजभूषण शरण सिंह

पुलिस और एजेंसियां जांच में जुटीं

एसीपी अरीब अहमद और सीआईएसएफ कमांडेंट वैभव दुबे खुद तलाशी अभियान में मौजूद रहे. एसीपी ने बताया कि यह ईमेल देश के कई अन्य स्थानों को भी भेजा गया था. अब साइबर सेल इसकी पूरी जांच कर रही है और ईमेल भेजने वाले की तलाश जारी है.

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब ताजमहल को धमकी मिली हो. इससे पहले 24 दिसंबर 2024 को भी ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल मिला था. वहीं 4 मार्च 2020 को फिरोजाबाद निवासी विमल ने ऐसा ही दावा किया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया गया था. इसके बाद मार्च 2008 में तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने कॉल करके ताजमहल में बम होने की सूचना दी थी.

हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

बता दें कि हाल ही में एक एनीमेटेड वीडियो भी सामने आया था, जिसमें ताजमहल में आग और फायर ब्रिगेड के प्रयास दिखाए गए थे. यह वीडियो गाजियाबाद के एक व्यक्ति की आईडी से बनाया गया था, जिसे लेकर भी जांच चल रही है.

इन सभी घटनाओं के कारण ताजमहल से जुड़ी हर कॉल, मेल और संदेश को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां किसी भी खतरे की संभावना को नज़रअंदाज नहीं कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×