सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की जान को खतरा?, किसी ने चिट्ठी पर लिख भेजी जान से मारने की धमकी
सिद्धू मूसेवाला के बाद सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के सिर पर मौत की तलवार टंगी हुई है। हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक सलमान खान की जान खतरे में है। कोई उन्हें मारने की साज़िश रच रहा है। ये कौन है ये तो अभी पता नहीं चल सका। उसने खुलेआम सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा लेटर भेजा है।
01:35 PM Jun 06, 2022 IST | Desk Team
सिद्धू मूसेवाला के बाद सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के सिर पर मौत की तलवार टंगी हुई है। हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक सलमान खान की जान खतरे में है। कोई उन्हें मारने की साज़िश रच रहा है। ये कौन है ये तो अभी पता नहीं चल सका, लेकिन ये ज़रूर सामने आ गया है कि वो शख्स किसी से नहीं डरता। उसने खुलेआम सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा लेटर भेजा है।
Advertisement
आपको बता दे, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। रविवार को उस समय पुलिस के हांथ-पांव फूल गए जब सलमान खान और पिता सलीम खान को धमकी भरी चिट्ठी मिली। फिलहाल, मुंबई पुलिस ने चिट्ठी के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि जिस चिट्ठी के जरिए सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी दी गई है उसमें क्या-क्या लिखा है। इसके अलावा इस चिट्ठी को किसने भेजा है और वो क्या चाहता है? लेकिन ये ज़रूर पता चला है कि ये धमकी भरा लेटर कब किसी और किन हालातो में मिला? बता दें, यह धमकी भरा खत सलीम खान को उस वक्त दिया गया, जब वह रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।
पुलिस के मुताबिक, सलमान खान के पिता सुबह जब जोगिंग पर गए, जहां वह बेंच पर बैठे थे, वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र उन्हें मिला। ये बेंच उनके घर के सामने ही है, जहां वो रोज़ जॉगिंग करने के बाद आकर बैठते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो लेटर में लिखा गया है कि ‘सलमान खान का हाल भी सिद्धू मूसेवाला जैसा कर देंगे।’
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी कुछ दिन पहले ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पंजाब में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। और अब सलमान को इस तरह के धमकी भरे खत मिलना, सबकी चिंता बढ़ा रहा है। बता दे, मूसेवाला हत्याकांड के बाद सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ाने के पीछे वजह लॉरेंस बिश्नोई है। जिसके गैंग का नाम इस कांड में आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2018 में सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर थे, जिसके गुंडों ने कथित तौर पर एक्टर को मारने की धमकी दी थी। इसकी वजह है सलमान खान का काला हिरण शिकार मामला, क्योंकि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई उस समाज से है, जो काले हिरण को एक पवित्र जानवर मानते हैं। इसलिए जब सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में आरोपी बनाया गया तो लॉरेंस काफी नाराज था। इन धमकियों के बाद सलमान खान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।
Advertisement