Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टैंपरेचर बढ़ने से गेहूं को खतरा

NULL

12:25 AM Feb 01, 2018 IST | Desk Team

NULL

बुलंदशहर : यूपी उत्तराखंड के उत्पादक क्षेत्रों में टैंपरेचर बढने से गेहूं की फसल पर खतरा मंडरा रहा है। गेहूं का सकल राष्ट्रीय उत्पादन हालांकि इस बार गत्वर्ष से ज्यादा रहने के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन यूपी उत्तराखंड के उत्पादक क्षेत्रों में पिछले हफ्ते से दिन में बढ रहे टैंपरेचर के चलते इसकी पैदावार घटने की आशंका भी बन रही है। फिलहाल खपती क्षेत्रों में आ रहे आयातित गेहूं ने पश्चिमी उ0प्र0 में इसके भाव तोड़ रखे हैं।

मंडी भाव लूज (प्रतिकुंतल) : गेहूं दड़ा डंकी 1550/1570, गेहूं दड़ा फ्रैश 1575/1600, मक्का हाईब्रिड 1200/1250, मक्का देशी 1275/1325, बाजरा कैटलफीड 1110/1125, जई फार्म क्वालिटी 2250/2350, जई छोटी 1800/1900, धान शरबती 2140/2200, सुगंधा 2900/3100, धान डीपी 3000/3100, धान पूसा (1509) 3300/3350, धान पीटैन 3650/3700, सरसों गारंटी 3900/3925, खल सरसों लोकल एक्सपेलर 1850/1900 खल सरसों ब्रांडेड 2100/2150, तेल सरसों 7800/8000, तेल सोया 7980/8020, गुड़ प्रतिमन (40किलो) : मुजफ्फरनगर गुड़ खुरपा 950/966,़़ गुड़ चाकू 1020/1031, गुड़ लड्डू 1020/1030, शक्कर 1040/1050, गुड़ रसकट 845/860, स्याना गुड़ चौरसा 920/930, खतौली चौरसा 930/940, हापुड़ गुड़ बाल्टी 900/910, पपड़ी खुरपा 1050/1100, खुरपा मोटा 930/950, मंगलौर उत्तराखंड गुड़ लड्डू 1000/1015, चांदपुर (प्रतिकुंतल) गुड़ लड्डू 2500/2520, चीनी हाजिर 3300/3350 रुपए।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article