दिल्ली से बेंगलुरू पहुंची दहशत, 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
Bengaluru School Bomb Threat: बेंगलुरु के करीब 40 निजी स्कूलों को बम की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि ये धमकी ईमेल के ज़रिए दी गई। जिसके बाद सभी स्कूलों को तुरंत खाली करा लिया गया। इस धमकी के बाद छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और विभिन्न त्वरित प्रतिक्रिया अधिकारियों ने तलाशी और निकासी अभियान शुरू कर दिया है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड भी उनके साथ हैं। ज़्यादातर स्कूलों की जाँच की जा चुकी है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
दिल्ली में धमकियों का सिलसिला जारी
यह पहली बार नहीं है जब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। दिल्ली हर दिन स्कूलों को धमकियां मिल रही हैं। आज फिर दिल्ली के 20 से ज़्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और एहतियात के तौर पर स्कूलों को खाली करा लिया। पुलिस के मुताबिक, धमकी भरे ईमेल सुबह 5:30 से 6:15 बजे के बीच मिले थे। इन ईमेल में स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई थी।
इसके अलावा, 14 जुलाई को दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल, द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूल और रोहिणी स्थित एक स्कूल को ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालाँकि, जाँच के दौरान यह खबर झूठी निकली। फिलहाल, पुलिस इस ईमेल के स्रोत और भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है। इस मामले की जांच जारी है और स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।
आतिशी ने उठाए सवाल
इस बीच, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने ट्वीट कर राजधानी में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा, "आज 20 से ज़्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है! ज़रा सोचिए, बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को कितना सदमा पहुँच रहा होगा। यह बेहद चौंकाने वाला है।"
ये भी पढ़ेंः- ‘ED आ गई’, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED की रेड, इन मामलों में हुआ एक्शन