गुजरात में नौसेना प्रतिष्ठानों के पास ड्रोन, यूएवी उड़ता पाये जाने पर जब्त या नष्ट करने की चेतावनी
गुजरात में ‘उड़ान वर्जित क्षेत्र’ घोषित सभी नौसेना प्रतिष्ठानों के तीन किलोमीटर के दायरे में उड़ते पाए जाने वाले ड्रोन और मानवरहित वायुयान (यूएवी) को या तो जब्त कर लिया जाएगा या मार गिराया जाएगा।
05:58 PM Jul 28, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
गुजरात में ‘उड़ान वर्जित क्षेत्र’ घोषित सभी नौसेना प्रतिष्ठानों के तीन किलोमीटर के दायरे में उड़ते पाए जाने वाले ड्रोन और मानवरहित वायुयान (यूएवी) को या तो जब्त कर लिया जाएगा या मार गिराया जाएगा। रक्षा प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
एक रक्षा बयान में कहा गया है कि सभी व्यक्तियों या असैन्य एजेंसियों को किसी भी उदेश्य से इन क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने से निषिद्ध किया जाता है। जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा केंद्र शासित प्रदेश के अखनूर इलाके में अंतररराष्ट्रीय सीमा से करीब आठ किमी अंदर आईईडी लदे एक ड्रोन को मार गिराये जाने के कुछ दिनों बाद यह चेतावनी दी गई है।
Advertisement
प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘गुजरात में नौसेना प्रतिष्ठान से तीन किमी की परिधि में आने वाला क्षेत्र पहले से उड़ान वर्जित क्षेत्र है। सभी नौसेना प्रतिष्ठानों के पास इस क्षेत्र में बगैर पूर्व अनुमति के ड्रोन या यूएवी उड़ता पाये जाने पर उन्हें नौसेना द्वारा या तो जब्त कर लिया जाएगा या नष्ट कर दिया जाएगा।’’
Advertisement

Join Channel