Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजस्थान के मंत्री को आया धमकी भरा फोन , 70 लाख रूपये की जबरन वसूली मांगी

राजस्थान के आपदा राहत मंत्री और खाजूवाला बीकानेर से विधायक गोविंद राम मेघवाल को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर फोन पर धमकी देते हुए हुए 70 लाख रूपये की जबरन वसूली मांगी है।

11:53 PM Jun 08, 2022 IST | Shera Rajput

राजस्थान के आपदा राहत मंत्री और खाजूवाला बीकानेर से विधायक गोविंद राम मेघवाल को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर फोन पर धमकी देते हुए हुए 70 लाख रूपये की जबरन वसूली मांगी है।

राजस्थान के आपदा राहत मंत्री और खाजूवाला बीकानेर से विधायक गोविंद राम मेघवाल को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर फोन पर धमकी देते हुए हुए 70 लाख रूपये की जबरन वसूली मांगी है।
Advertisement
बीकानेर में पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान बीकानेर के पास ही एक चक छोटे गांव के सेठी राम उर्फ सुनील बिश्नोई के रूप में की गयी है जो इस समय मलेशिया में है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने राज्य के आपदा राहत मंत्री मेघवाल को मंगलवार को उस समय फोन किया जब वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उदयपुर के एक होटल में रुके हुए थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पैसे नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
बीकानेर के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बुधवार शाम बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि फोन मलेशिया से किया गया और फोनकर्ता से जुड़े उनके परिजनों सहित दर्जन से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी बिश्नोई ढाई साल पहले अपने तीन दोस्तों अमन बिश्नोई, अमरजीत और राकेश कुमार के साथ मलेशिया गया था। वह वहां सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने लगा। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि अमरजीत और अमन बिश्नोई लौट आए हैं, लेकिन राकेश और सेठी राम फिलहाल मलेशिया में काम कर रहे हैं।
ओमप्रकाश ने बताया कि अमरजीत, अमन और 12 अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘इसकी जांच की जा रही है कि क्या आरोपियों के किसी अपराधी गिरोह से संबंध हैं।
बीकानेर के पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कहा कि फोन करने वाले ने खुद को सोपू गिरोह का सदस्य बताया और मंत्री को धमकाया। उसने मेघवाल से 70 लाख रुपये की मांग की और बीकानेर में रहने वाले उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए धमकाया। पुलिस ने बीकानेर की व्यास कॉलोनी में मंत्री के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
मंगलवार शाम को जब फोन किया गया तो मंत्री अन्य कांग्रेस विधायकों और मुख्यमंत्री गहलोत के साथ उदयपुर के एक होटल में ठहरे हुए थे। मंत्री बुधवार को गहलोत के साथ उदयपुर से जयपुर लौटे।
Advertisement
Next Article