महाराष्ट्र की सियासत में धमकियों का दौर, अब राउत ने केंद्रीय मंत्री पर लगाया आरोप
संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि विधायकों का ‘महाराष्ट्र में आना घूमना मुश्किल हो जाएगा।’ अब उन्होंने केंद्रीय मंत्री पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार को धमकी देने का आरोप लगाया है।
10:30 AM Jun 24, 2022 IST | Desk Team
महाराष्ट्र की सियासत में जारी बवाल के बीच धमकियों का दौर शुरू हो गया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि विधायकों का ‘महाराष्ट्र में आना घूमना मुश्किल हो जाएगा।’ अब उन्होंने केंद्रीय मंत्री पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार को धमकी देने का आरोप लगाया है।
Advertisement
शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा कि “बीजेपी के एक केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अगर एमवीए सरकार को बचाने के प्रयास किए गए, तो शरद पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने आगे लिखा कि एमवीए सरकार बचे या न रहे, शरद पवार के लिए ऐसी भाषा का उपयोग स्वीकार्य नहीं है।”
Maharashtra Political Crisis : शिंदे गुट में 50 से ज्यादा हो सकती है बागी MLAs की संख्या
राउत ने कहा, (शरद) पवार साहब को धमकियां देने का काम चल रहा है। अमित शाह और मोदी जी आप के मंत्री पवार साहब को धमकी दे रहे हैं। क्या ऐसी धमकियों को आपका समर्थन है? उन्होंने कहा, संख्या बल कागज में ज्यादा हो सकती है लेकिन अब यह लड़ाई क़ानूनी लड़ाई होगी। हमारे जिन 12 लोगों ने बगावत शुरू की है उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है जिसके लिए हमारे लोगों ने सभापति से मुलाकात की है।
क्या बोले राउत…
दरअसल, गुरुवार को मीडिया चैनल द्वारा राउत से सवाल किया गया कि क्या उद्धव ठाकरे ही सीएम रहेंगे? इसपर उन्होंने जवाब दिया, ‘आने दो हमारे विधायक फ्लोर हाऊस पर फिर देख लेंगे। देखो ये जो विधायक चले गए हैं, इन्हें महाराष्ट्र में आना घूमना बहुत मुश्किल होगा।’
राउत के बयान पर BJP की प्रतिक्रिया
राउत के इस बयान राज्यसभा सांसद महेश जेठमलानी ने ट्वीट किया, ‘यह एक ऐसे व्यक्ति की तरफ से भयावह धमकी है जो महाराष्ट्र में अपने आप में कानून बन गया है। देश में सही विचारधारा वाले हर विधायक और खासतौर से जिनका वह प्रतिनिधित्व करते उद्धव ठाकरे और शरद पवार जिन्हें वह अपना गुरु मानते हैं को कड़ी निंदा करनी चाहिए।’
Advertisement