टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

प्लास्टिक के दानों से भरा ट्रक लूटने के तीन आरोपी गिरफ्तार

NULL

03:35 PM Dec 13, 2017 IST | Desk Team

NULL

पिनगवा: गुजरात के भरौंच इलाके में करीब 12 लाख रूपये कीमत के प्लास्टिक दाने की लूट करने के आरोपियों की तलाश में भरौंच थाना पुलिस के इंस्पेक्टर आरके लाडवा की अगुवाई में मंगलवार की शाम एक टीम पिनगवां थाना पहुंची। पुलिस ने करीब दस आरोपियों में से तीन को मौके पर ही पकड लिया था। अन्य आरोपियों की पकडने और उनकी पहचान करने के लिए भरौंच पुलिस एक आरोपी शहादत को अपने साथ लेकर आई है। पकडे गऐ तीनों आरोपी पिनगवां थाने के अर्तगत आने वाले गांव बूबलहेडी के रहने वाले हैं।

भरौंच थाने के इंस्पेक्टर आरके लाडवा ने बताया कि गत 17 नवंबर को भरौंच थाना इलाका में ट्रक ड्राईवर को बांधकर एक प्लास्टिक के दानों से भरे ट्रक को कुछ आरोपियों ने लूट लिया था। दाने की कीमत करीब 12 लाख रूपये है। सूचना पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया लेकिन अपने आप को घिरा हुआ समझकर आरोपी ट्रक को छोडकर भाग गऐ लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर ही पुन्हाना उपमंडल के थाना पिनगवां के गांव बूबलहेडी निवासी आरिफ, शहाजत और जूबेर को गत 7 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अन्य आरोपियों में पिनगवां थाने के गांव बाजिदपुर निवासी खालिद, छाता जिला मथुरा निवासी निजाम और अहमदाबाद निवासी साजिद के अलावा दो अन्य और आरोपी शामिल हैं। इंस्पेक्टर आरके लाडवा का कहना है कि आठ आरोपियों में से अभी तीन को ही गिरफ्तार किया गया है। पिनगवां थाना प्रभारी नवीन कुमार का कहना है कि भरौंच पुलिस का पूरा सहयोग किया जा रहा है। उनके थाने के अंर्तगत आने वाले गांव बाजिदपुर निवासी आरोपी खालिद को जल्द पकडकर भरौंच पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा ।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

– आस मोहम्मद

Advertisement
Advertisement
Next Article