कपूरथला में खेतों में मिले तीन बम, मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी
पंजाब के जिला कपूरथला के अंतर्गत गांव रायपुर राइया मंड इलाके से एक किसान द्वारा निकाल कर लाई गई में से 3 बमनुमा शैल प्रापत होने की खबर है।
04:31 PM Nov 20, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
लुधियाना-कपूरथला : पंजाब के जिला कपूरथला के अंतर्गत गांव रायपुर राइया मंड इलाके से एक किसान द्वारा निकाल कर लाई गई में से 3 बमनुमा शैल प्रापत होने की खबर है।
Advertisement
Advertisement
मौके पर पहुंचे एसएचओ परमजीत सिंह थाला ढिलवां ने बमों को कब्जे में लेते हुए विस्फोटक सामग्री के विशेषज्ञों को जानकारी भेजी है।
Advertisement
मिली जानकारी के मुताबिक आज जिले के भुलत्थ तहसील में पडते गांव राय पुर पीर बख्श में खेतों में दबे तीन बम मिले हैं। बम मिलने की सूचना का बाद गांव में अफरा-तफरी फैल गई।
बम मिलने की सूचना तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को दी। ढिलवा पुलिस ने बम कब्जे में ले लिए हैं। अभी जांच पड़ताल जारी है।
बताया जा रहा है कि बम पुराने हैं। बहरहाल, अभी पुलिस बमों की जांच कर रही है। यहां बम कब और किसने रखे इसकी भी जांच की जा रही है।
– सुनीलराय कामरेड

Join Channel