For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात में RSS की तीन दिवसीय बैठक शुरू, संघ नेताओ से CM भूपेन्द्र पटेल मिले

08:48 PM Nov 05, 2023 IST | Deepak Kumar
गुजरात में rss की तीन दिवसीय बैठक शुरू  संघ नेताओ से cm भूपेन्द्र पटेल मिले

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय 'अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल' की बैठक रविवार को गुजरात के भुज में शुरू हुई।संघ प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबले सहित आरएसएस के शीर्ष पदाधिकारी तीन दिवसीय सम्मेलन का नेतृत्व कर रहे हैं। सम्मेलन में भाग लेने के लिए आरएसएस के लगभग 382 प्रतिनिधि भुज में एकत्र हुए हैं।

विजयादशमी भाषण के दौरान उल्लिखित मुद्दों पर भी चर्चा

संघ की बैठक न केवल संगठनात्मक कार्यों का पुनर्मूल्यांकन करेगी, बल्कि पुणे में अखिल भारतीय समन्वय बैठक के विषयों पर भी विचार करेगी और भागवत द्वारा अपने विजयादशमी भाषण के दौरान उल्लिखित मुद्दों पर भी चर्चा करेगी। आरएसएस नेता अंबेकर ने 2024 में 'संघ शिक्षा' वर्ग के लिए एक नए पाठ्यक्रम का भी संकेत दिया है, जो रणनीतिक शैक्षिक विकास द्वारा चिह्नित सत्र का संकेत देता है।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने आरएसएस नेताओं से भी मुलाकात की

आरएसएस और भारतीय मजदूर संघ तथा भारतीय किसान संघ जैसे सहयोगी संगठनों के प्रमुख नेता भी तीन दिवसीय सम्मेलन का हिस्सा हैं। सत्र की शुरुआत से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने आरएसएस नेताओं से भी मुलाकात की। राम मंदिर का उद्घाटन, पर्यावरण का क्षरण, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, गोरक्षा और ग्रामीण उन्नति ऐसे कुछ मुद्दे हैं जिन पर सम्मेलन के दौरान चर्चा की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Deepak Kumar

View all posts

राजनीतिक पत्रकारिता के साथ मनोरंजन और क्रिकेट में भी रूचि रखता हूँ। पत्रकारिता में परास्नातक के साथ एक वर्ष का रिपोर्टिंग और एंकरिंग में डिप्लोमा है। सड़क से लेकर स्टूडियो तक का सफर आसान ना था जिसमे मुझे विशेष शो लाने के लिए भी कहा गया। लेकिन अब तो मानो कैमरे और माइक मेरे दोस्त हो गए हो...और हा में लिखता भी हूँ

Advertisement
×