लोजपा ( रामविलास) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कल से राजगीर में
पटना: लोजपा (रामविलास) 22 से 24 सितंबर तक राजगीर के कन्वेशन हॉल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगी।
06:16 AM Sep 22, 2022 IST | Desk Team
पटना: लोजपा (रामविलास) 22 से 24 सितंबर तक राजगीर के कन्वेशन हॉल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगी। इसको लेकर पार्टी की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। इस संबंध में पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमुई जमुई सांसद चिराग पासवान करेंगे।
Advertisement
श्री भट्ट ने बताया कि इस भव्य प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी ,सभी प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष सहित सभी निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। श्री भट्ट ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से पार्टी को हर गांव-गांव तक सदस्यता अभियान के तहत नये लोगों को पार्टी से जोड़ा जायेगा और प्रत्येक बूथ पर पार्टी की मजबूत पहुंच स्थापित करने की रणनीति बनाई जायेगी। जो आगामी लोकसभा और विधानसभा के होने वाले चुनाव में पार्टी को जीत हासिल करने में मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बिहार फस्ट, बिहारी फस्ट के मॉडल को हर पंचायत तक पहुंचाने का भी मंत्र दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण शिविर पार्टी की मजबूती और आगामी भावी रणनीति के लिए कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण होगा इस प्रशिक्षण शिविर में देश की आर्थिक सामाजिक राजनैतिक और कई महत्वपूर्ण विषयों पर सत्रवार विचार विमर्श किया जाएगा इस शिविर को लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। (पंजाब केसरी)
Advertisement