W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

America की Frozen Lake में समाए तीन भारतीय, तीनों भारतीयों ने तोड़ा दम

अमेरिका में फ्रोज़न लेक के आस पास झील पर तीन भारतीय टहल रहे थे। जहां अचानक बर्फ़ टूट गई और बर्फ़ टूटने की वजह से फ्रोज़न लेख में 3 भारतीय समा गए ।

04:16 PM Dec 28, 2022 IST | Desk Team

अमेरिका में फ्रोज़न लेक के आस पास झील पर तीन भारतीय टहल रहे थे। जहां अचानक बर्फ़ टूट गई और बर्फ़ टूटने की वजह से फ्रोज़न लेख में 3 भारतीय समा गए ।

america की frozen lake में समाए तीन भारतीय  तीनों भारतीयों ने तोड़ा दम
Advertisement
अमेरिका की प्रसिद्ध लेक फ्रोज़न लेक का ऐसा मामला सामने आया जिसे सुन कर आपकी रूह कांप जाएगी । दरअसल  अमेरिका में फ्रोज़न लेक के आस पास झील पर तीन भारतीय टहल रहे थे। जहां अचानक बर्फ़ टूट गई और बर्फ़ टूटने की वजह से फ्रोज़न लेख में 3 भारतीय समा गए ।
Advertisement
बर्फ़ीले तूफ़ान ने मचाई अमरिका में तबाही 
दरअसल अमरिका में बर्फ़ीले तूफ़ान ने तबाही मचा रखी है ।जिसकी वजह से हर कोई बेहद परेशान है और इसी वजह से भारतीयों को अपनी जान गंवानी पड़ी बताया जा रहा है कि अमेरिका के एरिजोना में एक जमी हुई झील पर चलने के दौरान बर्फ टूटने से ये सभी लोग ठंडे पानी में गिर गए थे । ये हादसा एरिजोना की कोकोनिनो काउंटी की वुड्स केनन झील पर 26 दिसंबर की शाम को हुआ था ।
पुलिस ने मृतकों के शवों को खोज निकाला
Advertisement
स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शवों को खोज निकाला है और उनकी पहचान की जा चुकी है।पुलिस के अनुसार, मृतकों में नारायण मुद्दाना और गोकुल मेदीसेती के साथ ही हरिथा मुद्दाना नाम की एक महिला शामिल थी ।महिला की उम्र के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है ।सभी मृतक एरिजोना के चांडलर में रुके थे और भारत के रहने वाले थे ।
पुलिस अधिकारियों का बयान  
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने हरिथा को बहुत जल्दी पानी से बाहर निकाल लिया था।जिसके बाद बचाव दल ने उनकी जान बचाने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाए, लेकिन सभी कोशिशें बेकार रहीं ।
अब तक हो चुकी हैं अमेरिका में 50 से ज्यादा मौतें
बताया जा रहा है कि अमेरिका में बर्फीला तूफान आर्कटिक डीप फ्रीज की वजह से आया है ।इस बर्फीले तूफान की वजह से अब तक अमेरिका में 50 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. ठंड की वजह से कई प्रांतों में फ्लाइट्स और ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं ।इतना ही नहीं, भीषण बर्फबारी के चलते सड़कों पर बर्फ जमने से यातायात प्रभावित हो रहा है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×