Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सड़क हादसे ने छीन ली तीन जिंदगियां

NULL

02:39 PM Nov 29, 2017 IST | Desk Team

NULL

फरीदाबाद: बीती रात पाली भाखड़ी रोड पर तेज र तार से दौड़ रहे एक कैन्टर के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान इनमें से तीन युवकों ने दम तोड़ दिया। तीनों मृतक आपस में चचेरे भाई है। बीती रात चारों दिल्ली के आयोजित किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद अपने घर लौट रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक यहां के गांव मौहब्ताबाद में रामवीर नामक व्यक्ति का परिवार रहता है। रामबीर अपने कामधंधा करते है। जबकि उनका 22 साल का बेटा राजीव मानव रचना विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रहा है। राजीव के चचेरे भाई अमित व राहुल ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते है। उनके पास अपने ट्रक है। बताया गया है कि इन तीनों ने रविवार को दिल्ली के आयोजित किसी शादी समारोह में जाने का कार्यक्रम बनाया था। दोपहर बाद ये तीनों अपने एक साथी के साथ कार पर सवार होकर दिल्ली रवाना हो गए थे। शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद चारों देर रात अपने घर लौट रहे थे।

देर रात को ये लोग गांव भाखड़ी पाली रोड से गुजरते हुए मौहब्ताबाद आ रहे थे। तभी रास्ते में तेज र तार से दौड़ रहे एक कैन्टर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चारों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चारों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचा दिया। जहां इलाज के दौरान राजीव, अमित और राहुल ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। जबकि अन्य युवक को दाखिल कर लिया गया है। तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आरोपी कैन्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

(राकेश देव)

Advertisement
Advertisement
Next Article