पुलवामा मुठभेड़ : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मसूद अजहर के भांजे समेत तीन आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
NULL
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को आज बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने आज आतंकियों से मुठभेड़ में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की कमर तोड़ने का काम किया है। सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के भांजे आतंकी तल्हा रशीद समेत तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए दो अन्य आतंकियों में एक पाकिस्तान का रहने वाला है वहीं दूसरा जम्मू कश्मीर का ही है. इस ऑपरेशन में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है।
उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अगलर इलाके के कंडी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में थलसेना का एक जवान शहीद हो गया। उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक आम आदमी जख्मी भी हुआ.प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने कंडी में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद उनकी घेराबंदी और तलाशी के लिए अभियान शुरू किया।
आतंकियों से मिले अमेरिका सेना वाले हथियार
जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आतंकियों के पास से AK74 रायफल औऱ M4 कार्बाइन बरामद हुई है. सेना की ओर से बताया गया कि ये अथियार अमेरिकी सेना अफ्गानिस्तान और इराक में इस्तेमाल करती है. पुलिस ने पत्रकारों को भी ये हथियार दिखाए.
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाई जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी हुई। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पुलिस पर दो हमले किए। पहला हमला दक्षिण कश्मीर के शोपियां में राज्य पुलिस के एसओजी के शिविर पर ग्रेनेड किया।हमले के करीब डेढ़ घंटे के बाद पुलवामा में एक पुलिस नाका पार्टी पर आतंकियो ने हमला किया।इसमे एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और तीन घायल हुए हैं। शहीद पुलिसकर्मी की पहचान कांस्टेबल अब्दुल सलाम के रूप में की गई है। करीब पौने चार बजे राजपोरा पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर पुलिस दल ने नाका लगाया हुआ था। नाके पर तैनात जवान वहां से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों और लोगों की छानबीन कर रहे थे।
इसी दौरान आतंकियों ने पहले नाका पार्टी पर ग्रेनेड फेंका और उसके बाद उन्होंने अपने स्वचालित हथियारों से अंधांधुंध गोलियां चलाई, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. नाका पार्टी में शामिल अन्य जवानों ने उसी समय अपनी पोजीशन ले जवाबी फायर करना चाहा, लेकिन आतंकी हमले के कारण वहां मची भगदड़ में उन्होंने आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए संयम बरता, जिसका फायदा उठाकर आतंकी वहां से भाग निकले। घायल पुलिसकर्मियों केा अस्पताल में दाखिल कराया गया है,जहां उनमें से एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
पाक ने कबूला- ‘उनका था आतंकी’
जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर अहमद ने बताया कि इस तरह के हथियारों की फोटो वायरल करके आतंकी सिर्फ डर का माहौल बनाना चाहते हैं. लेकिन हम इस के हथियारों को छुपाना और इनका इस्तेमाल करना बेहद कठिन है. इसलिए हम आतंकियों से जल्द ही ऐसे हथियारों को बरामद कर लेंगे. आईजी मुनीर अहमद ने कहा कि पाकिस्तान ने पहली बार माना है कि ये पाकिस्तान का आतंकी था, अब हम पाकिस्तान से उसका शव लेने के लिए भी कहेंगे.