Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भयानक सड़क हादसे में तीन नौजवानों की मौत

NULL

02:03 PM Sep 09, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-नूरमहल : लुधियाना से 32 कि.मी. दूर नूरमहल स्थित गांव कंदौला कलां के नजदीक पंजाब रोड़वेज की बस और मोटर साइकिल के मध्य हुए एक भयानक हादसे में 3 नौजवानों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार तीनों नौजवान आर्य कालेज नूरमहल के विद्यार्थी थे और कालेज की छुटटी उपरांत मोटरसाइकिल द्वारा गांव तलवान की तरफ जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शी अनुसार उक्त नौजवान गांव कंदौला के नजदीक पहुंचे तो पंजाब रोड़वेज की तेजी से आ रही बस की लपेट में आ गए, जिस कारण तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मरने वालों की आयु 18 और 22 के बीच बताई जा रही है और तीनों नौजवान अपने-अपने परिवारों के इकलौते पुत्र थे। मृतकों में अजय कुमार 12वीं, हरप्रीत 11वीं और जसविंद्र 12वीं कक्षा में पढ़ते थे। तीनों विद्यार्थी पलसर बाइक पर सवार होकर अपने घर वापिस जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शी अनुसार दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि बस से बाइक टकराकर बाइक बस के नीचे चली गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और नौजवानों की लाशों को कब्जे में लेकर कार्यवाही करते हुए लाशों का पंचनामा करके सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article