Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jaane Jaan का थ्रिलर और सस्पेंस से भरा ट्रेलर हुआ रिलीज़, OTT पर करीना का धमाकेदार डेब्यू

जाने जान फिल्म में कहानी 3 कैरेक्टर्स के इर्द गिर्द घूमती दिख रही है। फिल्म में करीना के कैरेक्टर नाम ‘माया डिसूज़ा’ है जिनके पति मिसिंग हो जाते हैं और उसको ढूंढने के लिए एक कोप अप्पोइंट किये जाते हैं जिससे फिल्म में कोप करण की एंट्री होती है जो किरदार विजय वर्मा द्वारा प्ले किया गया है और इस बीच करीना के काफी दिलचस्प पडोसी ‘जयदीप अहलावत’ इस मर्डर मिस्ट्री में एक काफी मिस्टिरियस रोले प्ले कर रहे हैं जो की एक स्कूल टीचर होते हैं।

04:51 PM Sep 07, 2023 IST | Desk Team

जाने जान फिल्म में कहानी 3 कैरेक्टर्स के इर्द गिर्द घूमती दिख रही है। फिल्म में करीना के कैरेक्टर नाम ‘माया डिसूज़ा’ है जिनके पति मिसिंग हो जाते हैं और उसको ढूंढने के लिए एक कोप अप्पोइंट किये जाते हैं जिससे फिल्म में कोप करण की एंट्री होती है जो किरदार विजय वर्मा द्वारा प्ले किया गया है और इस बीच करीना के काफी दिलचस्प पडोसी ‘जयदीप अहलावत’ इस मर्डर मिस्ट्री में एक काफी मिस्टिरियस रोले प्ले कर रहे हैं जो की एक स्कूल टीचर होते हैं।

देश के काफी टैलेंटेड निर्देशक, बदला और कहानी जैसी फिल्में बना चुके सुजॉय घोष फिर से एक बार काफी रोमांच, सस्पेंस और थ्रिलर से भरी फिल्म ‘जाने जान’ ले कर आ चुके हैं जिसका हाल ही में ट्रेलर लॉन्च हुआ है। बता दें की फिल्म में करीना कपूर , जयदीप अल्हावत और विजय वर्मा हैं। फिल्म एक बेस्टसेलिंग  मिस्ट्री नावेल ‘The Devotion of Suspect X’ से प्रेरित है। अगर आप एक सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री जैसी फिल्मों को देखने वाले ऑडियंस हैं, तो ये फिल्म आपके लिए है। काफी दिनों से बॉलीवुड में ऐसी फिल्म देखने को नहीं मिल रही थी लेकिन अब सुजॉय घोष उन दर्शकों के लिए एक मर्डर मिस्ट्री ले कर आ गए हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी प्रोमिसिंग लग रहा है। ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि फिल्म काफी मशहूरऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ‘Netflix’ पर रिलीज़ होगी।

Advertisement

बॉलीवुड की बेबो बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखरने के बाद फिल्म ‘जाने जान’ से अपना ott डेब्यू करने जा रही हैं, वहीं जयदीप अहलावत और विजय वर्मा सपोर्टिंग करैक्टर में दिखाई देंगे। मल्टीस्टारर ये फिल्म का ट्रेलर नेटफ्लिक्स के ऑफिसियल यूट्यूब अकाउंट से रिलीज़ किया गया था जिसके ट्रेलर को देखने के बाद लोगों के बिच फिल्म को ले कर रोमांच काफी बढ़ गया है। फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है।

जाने जान फिल्म में कहानी 3 कैरेक्टर्स के इर्द गिर्द घूमती दिख रही है। फिल्म में करीना के कैरेक्टर नाम ‘माया डिसूज़ा’ है जिनके पति मिसिंग हो जाते हैं और उसको ढूंढने के लिए एक कोप अप्पोइंट किये जाते हैं जिससे फिल्म में कोप करण की एंट्री होती है जो किरदार विजय वर्मा द्वारा प्ले किया गया है और इस बीच करीना के काफी दिलचस्प पडोसी ‘जयदीप अहलावत’ इस मर्डर मिस्ट्री में एक काफी मिस्टिरियस रोले प्ले कर रहे हैं  जो की एक स्कूल टीचर होते हैं।  कुल मिला कर फिल्म काफी सस्पेंस क्रिएट कर रही है और जो भी ट्रेलर देख रहा है इस फिल्म को देखने के लिए काफ़ी एक्साइटेड है।

फिल्म 21 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी।फिल्म एकता रवि कपूर के प्रोडक्शजन में बनी है। बता दें की ‘लाल सिंह चड्डा’ के बाद करीना पुरे 1 साल बाद इस फिल्म से वापसी कर रही हैं वहीं विजय वर्मा इससे पहले सीरीज़ ‘लस्ट स्टोरी’ में तमन्ना भाटिया के अपोजिट नज़र आये थे। 

Advertisement
Next Article