+

शादी के बंधन मे बंधे, 3 फ़ीट के दूल्हा और दूल्हन, हो रहें हर तरफ चर्चे

भगवान जो जोड़ी बनता है वो उसको जरूर मिलता है इस खबर के साथ आपको पूरा विश्वास हो जायेगा की सच मे जोड़ी ऊपर वाला बनता है 3 फ़ीट के नव विवाहित जोड़ी को देख सब यकीन मे बदल जायेगा| शादी की वायरल हो रही फोटो राजस्थान, जोधपुर की है जो भी ये फोटो को देख रहा है वो यही बोल रहा है रब ने बना दी जोड़ी|
शादी के बंधन मे बंधे, 3 फ़ीट के दूल्हा और दूल्हन, हो रहें हर तरफ चर्चे
हर लड़के और लड़की का सपना होता है की उसकी शादी हो एक उम्र के बाद हर कोई अपने जीवन साथी के तलाश मे निकल जाता है| सब को तलाश रहती है की उसको अपने मुताबिक जीवन साथी मिले ज्यादातर शादी के लिए रिश्ते शाररिक बनावट के आधार पर ही तय किये जाते है| मतलन लड़का छोटा है तो उसको छोटी दुल्हन ही चाहिए ठीक एक ऐसा ही मामला राजस्थान से आया है जहां एक 3 फ़ीट के दूल्हा और दूल्हन की शादी के चर्चे हर तरफ हो रहे है| 

भगवान जो जोड़ी बनता है वो उसको जरूर मिलता है इस खबर के साथ आपको पूरा विश्वास हो जायेगा की सच मे जोड़ी ऊपर वाला बनता है 3 फ़ीट के नव विवाहित जोड़ी को देख सब यकीन मे बदल जायेगा| शादी की वायरल हो रही फोटो राजस्थान, जोधपुर की है जो भी ये फोटो को देख रहा है वो यही बोल रहा है रब ने बना दी जोड़ी| 

इस साल के 26 जनवरी को जोधपुर में ये अनोखी शादी हुई है 3 फीट का दूल्हा ऋषभ अपने होने वाली बराबर की हाइट वाली अपनी जीवन साथी के साथ दिखे दोनों ही वर-वधु पढ़े-लिखे हैं | जहां ऋषभ कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहा है, वहीं दुल्हन एमबीए की पढ़ाई पूरी कर चुकी है दोनों जब स्टेज पर पहुंचे तो लोगों ने तालियों और सीटि बजाकर उनका वेलकम किया और उनके आने वाले जीवन की शुभकामनाएं दीं| इस शादी से एक बात तो तय हो जाती है की जो होता है अच्छा होता है और ऊपर वाला हर किसी के लिए किसी न किसी को जरूर बनता है| 
facebook twitter instagram