Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Tiger Attack Video: बाघ के साथ फोटो खिंचवाना टूरिस्ट को पड़ा भारी, हुआ खतरनाक हमले का शिकार, वीडियो

फुकेट टाइगर किंगडम में बाघ का हमला, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

04:24 AM Jun 01, 2025 IST | Khushi Srivastava

फुकेट टाइगर किंगडम में बाघ का हमला, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

थाईलैंड के फुकेट टाइगर किंगडम में एक भारतीय टूरिस्ट पर बाघ का खतरनाक हमला हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि टूरिस्ट बाघ के साथ फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहा था, जब बाघ ने अचानक हमला कर दिया। इस घटना ने एनिमल पार्क की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

कहते हैं बाघ तो बाघ ही होता है, उससे चाहे जितनी दोस्ती क्यों न कर लो उसकी फितरत कभी नहीं बदली जा सकती हैं। सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी वीडियो देखने को मिल जाती हैं जहां लोग खतरनाक जानवरों के साथ फोटो और वीडियो बनवाते नजर आते हैं। लेकिन बहुत सी बार उनके लिए ये खतरनाक भी साबित होता है। ऐसा ही एक मामला आया है थाईलैंड के एनिमल पार्क से जिसने लोगों के दिलों को दहला के रख दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना थाईलैंड में फुकेट के टाइगर किंगडम में हुई, जहां बाघ एक भारतीय टूरिस्ट पर खतरनाक हमला कर देता है। आपको बता दें कि जिस टाइगर किंगडम में यह घटना हुई, वहां जानें वाले पर्यटक बाघों के साथ घूमते हैं, उन्हें खाना खिलाते हैं और उनके साथ फोटो भी खिंचवाते हैं। आरोप है कि इस एनिमल पार्क में खूंखार जानवरों को पालतू बनाकर रखा जाता है, इसीलिए वे पर्यटकों पर हमला कर देते हैं।

वायरल वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टूरिस्ट बाघ के साथ घूम रहा होता है, उसके हाथ में एक जंजीर होती है जो बाघ के गले में बंधी होती है। उसके साथ एक ट्रेनर भी रहता है जिसके हाथ में एक स्टिक रहती हैं और वहां मौजूद कोई तीसरा शख्स उनकी वीडियो बना रहा होता है। जैसे ही टूरिस्ट बाघ के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उसके पास बैठता है, तभी बाघ उस पर बेरहमी से हमला कर देता है। शख्स जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगता है, लेकिन बाघ उसे छोड़ता नहीं है। इस खौफनाक मंजर का वीडियो कैमरा में रिकॉर्ड होता है, जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है।

Viral: तुम्हारी औकात है मेरे साथ रहने की…Ex-बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के बीच हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

यहां देखें वायरल वीडियो

Source: @capturinginsanity (instagram)

वायरल वीडियो को @capturinginsanity नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में इस पूरी घटना की जानकारी दी हुई है। वीडियो देखने के बाद कई सारे यूजर्स एनिमल पार्क की लापरवाही को लेकर सवाल उठा रहे हैं। ये बड़ा सवाल है कि आखिर इतनी ट्रेनिंग के बावजूद बाघ ने टूरिस्ट पर हमला क्यों किया।

Advertisement
Advertisement
Next Article