टाइगर की फिल्म का ज़ोरो शोरो से हो रहा है प्रमोशन, हज़ारो ऑटोस के पीछे लगाए गए पोस्टर्स
टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 रिलीज़ के लिए बिलकुल तैयार है। फिल्म का ज़ोरो शोरो से प्रमोशन किया रहा है। ये फिल्म टाइगर की 2012 में आयी पहली फिल्म हीरोपंती का सीक्वल है।
04:31 PM Apr 25, 2022 IST | Desk Team
टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 रिलीज़ के लिए बिलकुल तैयार है। फिल्म का ज़ोरो शोरो से प्रमोशन किया रहा है। ये फिल्म टाइगर की 2012 में आयी पहली फिल्म हीरोपंती का सीक्वल है। इस फिल्म टाइगर के साथ कृति सेनोन ने भी बॉलीवुड में एंट्री की थी। हीरोपंती 2 में टाइगर के साथ तारा सुतारिया नज़र आने वाली। इसके अलावा इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अमृता सिंह भी लीड रोल में नज़र आएँगी।
Advertisement
फिल्म हीरोपंती 2 साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बानी फिल्म है। इस फिल्म के प्रमोशन में प्रोडूसर कोई भी कमी नहीं छोड़ रहे है। कोरोना की वजह से बॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्मो पर पिछले दो साल से काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। फिल्मे थिएटर की जगह OTT पर रिलीज़ हुई है और प्रमोशनल एक्टिविटीज भी कई हद तक बंद ही थी। लेकिन अब जब सब धीरे धीरे ठीक हो रहा है और चीज़े नार्मल हो रही है तो बॉलीवुड भी अपनी पुरानी रफ़्तार पकड़ चूका है।
फिल्म के प्रोडूसर्स से फिल्म प्रमोशन के लिए बोर्ड, होर्डिंग और यहाँ तक की ऑटो रिक्शा तक का इस्तेमाल खूब किया है। फिल्म के प्रमोशन के लिए 450 होर्डिंग्स और 45000 ऑटोस पर पोस्टर्स लगाए गए है। फिल्म सूर्यवंशी के बाद हीरोपंती 2 दूसरी ऐसी फिल्म है जो पेंडेमिक के बाद प्रमोशन के हर हथकंडे अपना रही है। फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
फिल्म के प्रमोशन में फिल्ममेकर्स से क्रिएटिव दिमाग लगते हुए Tabaoda National Park के सामने एक बड़ा सा होर्डिंग लगाया फिल्म का जिसमे लिखा था “टाइगर और बब्लो ढूंढने से नहीं किस्मत से मिलते है”। आपको बता दे फिल्म के प्रमोशन के लिए ये लाइन लोगो को जागरूक करने और ‘Save Tiger’ के मिशन को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल की गयी है।
टाइगर और तारा की ये फिल्म बड़े परदे पर कितना कमाल मचाएगी ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। फ़िलहाल टाइगर और तारा दोनों ही फिल्म के प्रमोशन में बिजी और जगह जगह जाकर प्रमोशन कर रहे है। फिल्म के गांव को दर्शको का अच्छा रिस्पांस मिला है।
Advertisement