टाइगर श्रॉफ ने पूरी की चुनौतीपूर्ण शेड्यूल की शूटिंग, पोस्ट कर कही ये बात
टाइगर श्रॉफ की फोटोज़ और वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आती है। अब खबर है कि टाइगर ने फिल्म गणपत के अंतिम और सबसे चुनौतीपूर्ण शेड्यूल की शूटिंग को पूरा कर लिया है। साथ ही सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। देखें ये पोस्ट…
10:12 AM May 25, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड के बाघी एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग मूवी गणपत पार्ट वन में नज़र आने वाले है। सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहतें है। साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स से जुड़ी जानकारी शेयर करते रहते हैं। टाइगर श्रॉफ की फोटोज़ और वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आती है। इंस्टाग्राम पर भी उनके 34.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। और इन दिनों टाइगर अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि फिल्म के अंतिम और सबसे चुनौतीपूर्ण शेड्यूल की शूटिंग को पूरा कर लिया है।
Advertisement
आपको बता दें, टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस इंस्टाग्राम स्टोरी की पोस्ट में फिल्म गणपत पार्ट वन के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग को खत्म करने की जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है और साथ ही लिखा है, “मेरे जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण शेड्यूल को पूरा कर लिया है, ये देखने के लिए आप लोगों का इंतजार नहीं कर सकता कि क्या आ रहा है। #गणपत।” इस पोस्ट को देखकर साफ ज़ाहिर होता है कि टाइगर की फिल्म गणपत जल्द ही रिलीज़ होगी।
इस फिल्म गणपत के बारे में बात करें तो विकास बहल ने डायरेक्ट की है जो एक डिस्टोपियन थ्रिलर जॉनर की फिल्म है। इस फिल्म में कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ दिखाई देंगे। बता दें, फिल्म में टाइगर और कृति जबरदस्त एक्शन करते हुए नज़र आने वाले है। फिल्म में कृति सेनन जस्सी के रोल में दिखाई देंगी।
बताया जा रहा है कि इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। टाइगर श्रॉफ की ये एक्शन ड्रामा फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। तो वहीं, इस जोड़ी को टाइगर की डेब्यू फिल्म हीरोपंती में देखा गया था। इस में दोनों की केमिस्ट्री को उनके फैंस ने खूब पसंद किया था। अब ये जोड़ी एक बा फिरसे फिल्म गणपत में साथ नज़र आएगी।
Advertisement