'Baaghi 4' में दिखेगा Tiger Shroff का सबसे खूंखार अवतार, इस दिन थिएटर्स में रिलीज होगी फिल्म
अभिनेता टाइगर श्रॉफ की बागी फ्रेंचाइजी उनके एक्टिंग करियर के लिए बड़ा ब्रेकथ्रू साबित हुई है। पिछले 4 सालों से हिट फिल्मों के लिए तरस रहे टाइगर से फ्लॉप फिल्मों का कलंक मिटाने के लिए अब बागी 4 की अनाउंसमेंट कर दी गई है। लेटेस्ट पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी पर्दा उठा है।
इस दिन थिएटर्स में रिलीज होगी ‘बागी 4’
टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे. यह मूवी 5 सितंबर, 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी. पोस्टर में भी बताया गया कि फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गई है. ‘बागी 4’ के डायरेक्शन की जिम्मेदारी ए. हर्षा ने उठाई है जो ‘बजरंगी’ और ‘वेदा’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
साल 2016 में हुई फ्रेंचाइजी की शुरुआत
टाइगर श्रॉफ की ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. श्रद्धा कपूर भी फिल्म का हिस्सा थीं. इस फिल्म ने दुनियाभर में 129 करोड़ की कमाई की और यह टाइगर की पहली सोलो हिट फिल्म बनी. इसके बाद ‘बागी 2’ फिल्म 259 करोड़ की कमाई के साथ ब्लॉकबस्टर साबित हुई. साल 2020 में रिलीज ‘बागी 3’ में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आई. रितेश देशमुख भी फिल्म का हिस्सा थे. कोविड-19 महामारी के बावजूद फिल्म ने दुनियाभर में 137 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.