Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Mr Faisu Tik Tok अकाउंट सस्पेंड होने के बाद एक बार फिर एक्शन करते दिखाए दिए

टिकटॉक के सुपरस्टार फैसल शेख जिसे आप Mr Faisu के नाम से जानते हैं। एक बार फिर से वह एक्‍शन में दोबारा आ गए हैं।

11:56 AM Jul 15, 2019 IST | Desk Team

टिकटॉक के सुपरस्टार फैसल शेख जिसे आप Mr Faisu के नाम से जानते हैं। एक बार फिर से वह एक्‍शन में दोबारा आ गए हैं।

टिकटॉक के सुपरस्टार फैसल शेख जिसे आप Mr Faisu के नाम से जानते हैं। एक बार फिर से वह एक्‍शन में दोबारा आ गए हैं। हालिया एक टिकटॉक वीडियो को लेकर फैसल बहुत सुर्खियों में आए थे। फैसल शेख की पूरी टीम07 ने टिकटॉक पर तबरेज अंसारी लिंचिंग पर एक वीडियो बना दिया था। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आते ही तहलका मच गया था। 
Advertisement
इस वीडियो केे बाद पुलिस मंे शिवसेना के रमेश सोलंकी ने शिकायत दर्ज कराई थी और इस मामले पर टिकटॉक से भी कर्रवाई करने के लिए अपील की थी। इस मामले के बढ़ने के बाद फैसल शेख के अकाउंट को टिकटॉक ने सस्पेंड कर दिया था। जैसे ही फैसल का अकाउंट सस्पेंशन किया गया उसके बाद कई लोग सोशल मीडिया पर उसके समर्थन के लिए आ गए। 
इस मामले पर फैसल के अकाउंट को दोबारा से एक्टिवेट करने के लिए लोगों ने टिकटॉक से मांग की। बता दें कि 23 मिलियन से भी ज्यादा टिकटॉक पर फैसल के फालोवर्स हैं। फैसल ने अपनी पूरी टीम सहित लोगों ने उस विवादित वीडियो पर माफी मांगी और ऐसी गलती को दोबारा ना दोहराने की बात भी कही। बता दें कि माफी मांगने के बाद भी टिकटॉक पर फैसल का अकाउंट दोबारा एक्टिव नहीं किया गया है। 

एक बार फिर से फैसल शेख यानी मिस्टर फैजू अपने टिकटॉक अकाउंट सस्पेंशन के बाद वापस आ गए हैं। अब इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर फैसल अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं। बता दें कि इन सारे बवाल से दूर फैसल लंदन में है। लंदन से अब वह अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है और साथ ही उसने अपनी शर्ट पर तबरेज भी लिखवा लिया है। 

इसी बीच सोशल मीडिया पर फैसल का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को फैसल ने फेसबुक पर शेयर किया है और इसमें वह होटल के रूम में बैठे दीवाना मैं चला पर एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। फैसल के फॉलोवर्स को उसका यह नया वीडियो भी बहुत पसंद आ रहा है। फैसल के फॉलोवर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है टिकटॉक पर आप प्लीज वापस आ जाओ। 
फैसल को जितना समर्थन आम लोगों से मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ अभिनेता एजाज खान और एआईएमआईएम विधायक वारिस पठान ने भी खुलकर फैसल शेख का समर्थन किया है। 
Advertisement
Next Article